तीन साल में पौने 2 करोड़ में बने दो कम्युनिटी सेंटर, एक स्वास्थ्य मंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट के लिए टूटेगा
January 23, 2021
दावाराज्य स्तरीय कार्यक्रम में बेटियों की 69.9 प्रतिशत भागीदारी से हरियाणा ने रचा इतिहास
January 23, 2021

खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग का अभियानप्रदेश से लिए खाद्य तेल और दूध से बने पदार्थों के 28 सैंपल फेल

खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग का अभियान:प्रदेश से लिए खाद्य तेल और दूध से बने पदार्थों के 28 सैंपल फेलखाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने प्रदेश के विभिन्न स्थानों से पिछले कुछ दिनों के दौरान दूध, खाद्य तेल तथा दूध से बने पदार्थों के 417 सैंपल लिए हैं। इनमें से 28 नमूने असुरक्षित पाए गए। इस दौरान करीब करीब 13.50 लाख रुपए का सामान भी जब्त किया गया।

खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के आयुक्त ललित सिवाच ने बताया कि अम्बाला, पानीपत, पिल्लूखेड़ा, कुरुक्षेत्र सहित अन्य स्थानों से उक्त नमूने एकत्रित किए गए। इनमें दूध के 54 सैंपल लिए गए, जिनमें से एक असुरक्षित और 13 सबस्टैंडर्ड मिले। घी, खाद्य तेल के 363 नमूने कर एकत्रित किए गए, जिनमें से 27 असुरक्षित, 86 सबस्टैंडर्ड तथा 44 मिस-ब्रांडेड पाए गए।

उन्होंने बताया कि टीम ने पानीपत में देसी घी के पांच अलग-अलग ब्रांड के सैंपल भरे। इनमें 8 मरला एजेएमडी फूड पर ब्लेंडिंग एंड वेजिटेबल ऑयल के सैंपल लिए, जो कि मिस ब्रांड पाए गए। कुरुक्षेत्र में छापामारी के दौरान 1500 किलो पुराना व रिजेक्टेड घी, 17500 किलो खाद्य पाउडर, 200 किलो बटर के 10 डिब्बे, 40 किलो क्रीम, 100 किलो मिल्क पाउडर, 75 किलो पाम आयल, 100 टीन इस्तेमाल में होने वाला घी सहित 196 किलो सामग्री खाद्य सामग्री जब्त की गई।

कुरुक्षेत्र से जब्त किए गए सामान की कीमत लगभग 13.50 लाख रुपए से अधिक बताई जाती है। टीम ने शुक्रवार को अम्बाला में बड़े पैमाने पर छापेमारी करते हुए देसी घी हरियाणा फ्रेश और श्री गोविंद ब्रांड के सैंपल लिए और पकड़े गए स्टॉक को सील कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES