हरियाणा में बरसात तो हिमाचल में हो सकती है बर्फबारी, गुजरात में लंबे समय बाद पारा 15 डिग्री से नीचे
January 23, 2021
हिमाचल के लिएगौरवान्वित उपलब्धि पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय डरोह देशभर में प्रथम स्थान पर रहा
January 23, 2021

किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले 76 लोगों के परिवारों को देंगे 5 लाख का मुआवजा

कैप्टन अमरिंदर सिंह का बड़ा ऐलान:किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले 76 लोगों के परिवारों को देंगे 5 लाख का मुआवजा, एक सरकारी नौकरी भी मिलेगीकिसान तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग पर अड़े हुए हैं
केंद्र सरकार ने सितंबर 2020 में तीन कृषि कानून लागू किए थे
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किसान आंदोलन में मारे गए 76 लोगों के परिवारों के लिए बहुत बड़ा ऐलान किया है। कैप्टन ने घोषणा की कि पंजाब सरकार किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों के परिवार को 5 लाख रुपए की मदद और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देगी।

कैप्टन ने अपने फेसबुक लाइव कार्यक्रम ‘आस्क द कैप्टन’ में यह ऐलान किया। बता दें कि पंजाब, हरियाणा और देश के विभिन्न हिस्सों से आए किसान तीन नए कृषि कानूनों को रद्द किए जाने की मांग को लेकर पिछले एक महीने से ज्यादा वक्त से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर आंदोलन कर रहे हैं।ये है मामला

कृषि क्षेत्र में बड़े सुधार करने के लिए केंद्र सरकार ने सितंबर 2020 में तीन कृषि कानून लागू किए थे। इन कानूनों से बिचौलिए की भूमिका खत्म हो जाएगी और किसानों को देश में कहीं भी अपने उत्पाद बेचने की अनुमति होगी। लेकिन किसान तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग पर अड़े हुए हैं। किसानों का दावा है कि ये कानून उद्योग जगत को फायदा पहुंचाने के लिए लाए गए हैं और इनसे मंडी और न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की व्यवस्था खत्म हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES