विकास बहल की दो फिल्में:’गणपत’ में पिता की मौत का बदला लेते नजर आएंगे टाइगर,

विकास बहल की दो फिल्में:’गणपत’ में पिता की मौत का बदला लेते नजर आएंगे टाइगर, ‘डेडली’में बाप-बेटी बनेगें अमिताभ-रश्मिकाहाल ही में एक और सिंगल ‘कैसेनोवा’ ला चुके टाइगर श्रॉफ अब फिल्‍मों की शूट का रुख करेंगे। फरवरी से वो विकास बहल की ‘गणपत’ शुरू कर रहे हैं। यहां भी वो अपने चि‍रपरिचित एक्‍शन अवतार में नजर आएंगे। फिल्‍म से जुड़े सूत्रों ने बताया, ‘यहां उनका किरदार अपने फाइटमास्‍टर पिता की मौत का बदला लेते नजर आएंगे। फाइट मास्‍टर को उसके ही लोग भरोसे में लेकर मार देते हैं। बदला लेने के लिए टाइगर का किरदार दुश्‍मनों का सफाया करता है। विकास बहल इसमें टिपिकल एक्‍शन का टोन रख रहे हैं।’

हीरोइन के रोल के लिए नए चेहरे की तलाश

फिल्म में टाइगर श्रॉफ के एक्‍शन को केंद्र में रखा गया है। उनके अपोजिट हीरोइन के रोल के लिए नए चेहरे तलाशे जा रहे हैं। टाइगर ने चार दिन पहले इस बारे में ट्रायल और मीटिंगों का दौर शुरू कर दिया है। उम्‍मीद है कि फरवरी में वो इसकी शूटिंग शुरू कर देंगे। फिर मार्च में कुछ हिस्‍सों की शूटिंग की जाएगी। टाइगर वाली फिल्‍म की कहानी बॉलीवुड के एक फाइट मास्‍टर के सफर से प्रेरित बताई जा रही है। हालांकि वह फाइट मास्‍टर कौन है, उसे गोपनीय रखा जा रहा है।

मार्च में‘डेडली’की शूटिंग शुरू करेंगे बहल

22 मार्च से विकास बहल अमिताभ बच्‍चन के साथ ‘डेडली’ के शूट में भी जुटेंगे। उसमें रश्‍मिका मंदाना भी साथ हैं। यहां विकास एक्‍शन के बजाय इमोशन पर फोकस कर रहे हैं। सूत्रों ने कहा, ‘यहां अमिताभ और रश्मिका बाप-बेटी के रोल में होंगे। इसे ‘पीकू’ से बेहद अलग ट्रीटमेंट दिया जा रहा है। इन सबके अलावा हाल ही में विकास ने एक वेब शो की शूटिंग भी पूरी की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES
    जनवरी को होगा ग्रैंड फिनाले, करगिल वॉर के हीरोज के नाम रहेगा सीजन का आखिरी एपिसोड
    January 22, 2021
    निक्की तम्बोली का बड़ा दावा, बोलीं- सिद्धार्थ शुक्ला पर #MeToo का आरोप लगा चुकी हैं
    January 22, 2021