कृषि कानून रद्द करने व एमएसपी की गारंटी के लिए संसद की आपात बैठक बुलाएं
January 22, 2021
दिल्ली के मेले में बिकेंगे बच्चों के बनाए टॉयज, अब स्कूलों में बच्चे और टीचर बनाएंगे खिलौने
January 22, 2021

युवक पकड़ा तो हुआ खुलासा:ओवरलोडिंग चालान से बचाने का तरीका

युवक पकड़ा तो हुआ खुलासा:ओवरलोडिंग चालान से बचाने का तरीका; जय श्रीराम और राम राम ग्रुप पर वाहन चालकों को भेज रहे मैसेजआरटीए टीम की गाड़ी का पीछा करके ट्रक मालिकों को भेजी जाती थी लाइव लोकेशन
प्रशासन की कार्रवाई के बाद भी जिला की सड़कों पर धड़ल्ले से ओवरलोडिंग वाहन दौड़ रहे हैं। अब ओवरलोड वाहनों को चालान से बचाने वाले युवकों के एक ग्रुप का भंडाफोड हुआ है, जो वाहन चालकों को वाट्सएप के ग्रुप जय श्रीराम व राम राम पर मैसेज भेजकर उन्हें जांच टीम की जानकारी देता रहा है। पुलिस ने बाइक सवार एक युवक अभिषेक को काबू किया है। इस कार्य में संबंधित विभाग के कर्मचारियों की मिलीभगत भी मिलने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने गहनता से पूछताछ की तो बड़ा गिरोह का पर्दाफाश हो सकता है।

आरटीओ ऑफिस से एसआई बलवंत सिंह ने थाना तितरम पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वे टीम के साथ सरकारी गाड़ी में भारी वाहनों की चेकिंग के लिए जींद रोड पर मौजूद थे। उसी समय उनकी गाड़ी के पीछे एक युवक स्पलेंडर बाइक पर पीछा कर रहा था जिसकी बाइक पर पीछे की नंबर प्लेट नहीं थी। युवक लगातार पीछ-पीछे चल रहा था तो शक हुआ कि युवक अपने मोबाइल से उनकी लोकेशन किसी को दे रहा है।

शक होने पर उसने साथी कर्मचारियों की सहायता से उस लड़के को रुकने का इशारा किया। युवक एक बार रुका लेकिन फिर चलने की कोशिश करने लगा। युवक को मौके पर ही काबू लिया। युवक ने खुद का नाम अभिषेक उर्फ राहुल निवासी गांव माजरा हाल में प्योदा रोड कैथल बताया। तलाशी लेने पर संदिग्ध युवक की जेब से चार कैमरों वाला मोबाइल मिला।

बता दें कि सड़क दुर्घटनाएं रोकने के लिए आरटीए ऑफिस कैथल की टीम द्वारा पिछले समय से ओवरलोडिंग वाहनों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पिछले 20 माह में विभाग टीमों द्वारा करीब 1181 वाहनों के ओवरलोडिंग चालान किए गए हैं। इसकी एवज में वाहन चालकों पर करीब पौने 6 करोड़ का जुर्माना लगाया गया है। भारी भरकम जुर्माना लगाने के बाद भी वाहन चालक बाज नहीं आ रहे। आरटीए सचिव डाॅ. सत्यवान सिंह मान ने बताया कि विभाग द्वारा जिलेभर में ओवरलोडिंग वाहनों समेत नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया हुआ है।

आरटीए टीम ने 20 माह में 1181 वाहनों के काटे चालान, पौने छह करोड़ का लगाया जुर्माना

वाट्सएप पर भेजी जा रही थी लोकेशन

युवक के मोबाइल की छानबीन की तो वाट्सएप पर कई ग्रुप मिले जिनमें राम-राम व जय श्री राम नाम से दो ग्रुप बनाए हुए थे। अभिषेक खुद ही उन ग्रुपों का एडमिन है। पकड़े जाने पर आरोपी ने टीम के सामने कबूल किया कि उसने ग्रुपों में आरटीए टीम की लोकेशन शेयर की है। ग्रुप में मालिकों के नाम मिले जिनसे लोकेशन शेयर होती थी। आरटीओ अधिकारियों का आरोप है कि युवक ने सरकारी काम में बाधा डाली, सरकार के राजस्व को नुकसान पहुंचाया व अन्य ग्रुप के सदस्यों के साथ षड्यंत्र में शामिल होकर राजस्व का नुकसान कर रहे हैं।

आरोपी अभिषेक को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पूछताछ की जा रही है। भारी वाहन मालिकों को ग्रुप में जोड़ने के लिए आरोपी कितने रुपए लेता था, अभी यह पता नहीं चला है।
एएसआई अजमेर सिंह, जांच अधिकारी थाना तितरम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES