बजट की तैयारी:इस बार डेढ़ लाख करोड़ तक पहुंच सकता है राज्य का वार्षिक बजट, सीएम कर रहे हैं मंथनहरियाणा में बजट को लेकर बैठकों का दौर शुरू हो चुका है। सभी विभागों व बोर्ड-निगमों से 2020-21 के बजट में अलॉट किए गए पैसों का ब्याेरा मांगा है। सभी को बताना होगा कि अलॉट किए गए बजट में से कितना खर्च हो चुका है और कितना पेंडिंग है। केंद्र सरकार से भी पैकेज लाने की कोशिश जारी है। सीएम ने कहा था कि कोरोना की वजह से राज्य को अभी तक 12 हजार करोड़ रुपए से अधिक का राजस्व नुकसान हो चुका है।
पहले केंद्रीय बजट आएगा, इस कारण सीएम केंद्र सरकार के आम बजट का भी इंतजार कर रहे हैं। केंद्र के बजट के हिसाब से राज्य का बजट तैयार होगा। संभावना है कि हरियाणा का वार्षिक बजट डेढ़ लाख करोड़ के आस-पास हो सकता है। पिछले साल एक लाख 42 हजार करोड़ रुपए का बजट पेश किया था। इस बार के बजट में आय के नए स्रोतों पर भी सरकार फोकस कर सकती है।