विकास बहल की दो फिल्में:’गणपत’ में पिता की मौत का बदला लेते नजर आएंगे टाइगर,
January 22, 2021
इमरान की मुश्किल:अगले महीने FATF में ब्लैक लिस्ट हो सकता है पाकिस्तान,
January 22, 2021

निक्की तम्बोली का बड़ा दावा, बोलीं- सिद्धार्थ शुक्ला पर #MeToo का आरोप लगा चुकी हैं

बिग बॉस 14:निक्की तम्बोली का बड़ा दावा, बोलीं- सिद्धार्थ शुक्ला पर #MeToo का आरोप लगा चुकी हैं देवोलीना भट्टाचार्जीबिग बॉस 14 में निक्की तंबोली और देवोलीना भट्टाचर्जी के बीच हुई बड़ी फाइट । फाइट के दौरान बात बढ़ते बढ़ते यहां तक आ गई कि निक्की नाराज हो गई और दावा किया कि देवोलीना सिद्धार्थ शुक्ला पर #MeToo का आरोप लगा चुकी हैं। देवोलीना ने अपनी सफाई में कहा कि #MeToo शब्द का इस्तेमाल उन्होने एक टास्क ‘पल की गर्मी’ में किया था और उसके बाद में सिद्धार्थ शुक्ला के साथ मसले को सुलझा कर ठीक कर लिया था ।

निक्की और देवोलीना ने एक-दूसरे को क्या नाम दिया-

टास्क के दौरान दोनों न केवल एक-दूसरे पर चिल्लाए, बल्कि एक-दूसरे को नाम भी दिया। जब निक्की ने देवोलिना को “आओ बेबी आओ” गाकर चिढ़ाया, तो देवोलीना ने कुछ लोगों का नाम लेकर जवाब दिया, जैसे कि जान कुमार सानू को निक्की के कथित बॉयफ्रेंड कहा।

टास्क के बीच क्यों हुई लड़ाई –

यह लड़ाई तब शुरू हुइ जब टास्क के दौरान निक्की अंदर गई और घर में बैठकर अपोजिट टीम को अंक देने लगी क्योंकि वह रुबीना का साथ देना चाहती थी। इस लड़ाई के दौरान देवोलीना ने निक्की तंबोली का मज़ाक उड़ाते हुए कहा कि वह रुबीना और अभिनव का यूज कर रही हैं क्योंकि घर के बाहर उनके बहुत सारे फ़ैन्स हैं। यह सुनकर, निक्की ने देवोलीना से कहा कि वह उनसे कम से कम बेहतर है क्यौकि वह और लोगों पर #Me Too का आरोप नहीं लगाती हैं। बता दें कि देवोलीना भट्टाचार्जी बिग बॉस के पिछले सीजन में भी दिख चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES