किसान आंदोलन:गांवों में हर ट्रैक्टर की भागीदारी का आह्वान, प्रति एकड़, कुढ़ी-तागड़ी के हिसाब से जुटा रहे चंदाट्रैक्टर परेड के लिए किसानों की आज से दिल्ली रवानगी तेज गांव स्तर पर बनी किसानों की कमेटियां। 26 जनवरी की परेड के लिए ट्रैक्टर-ट्राॅली सजाने लगे किसान। 23 को ही हरियाणा के विभिन्न जिलों से शुरू हो जाएगा ट्रैक्टरों का आवागमन, पंजाब से भी आने लगे किसान। ट्राॅलियों में खेती-किसानी के हालात बयां करने वाली झांकियां होंगी शामिल। आंदोलन और परेड में जाने के लिए गांव-गांव में किसानों से चंदा एकत्रित किया जा रहा है।
26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर परेड निकलेगी। संयुक्त किसान मोर्चा दिल्ली के अंदर रिंग रोड ट्रैक्टर परेड निकालने का फैसला लिया है, वहीं दिल्ली पुलिस इसको लेकर अभी तैयार नहीं है। परेड को लेकर ट्रैक्टर-ट्रालियां हर गांव से लाने की तैयारियां हो रही हैं। हर गांव में ग्राम स्तर पर कमेटी बनी है। जिसके यहां भी ट्रैक्टर है उसे परेड में शामिल होने की जिम्मेदारी दी गई है और इसके अलावा अन्य लोगों को इन ट्रैक्टर-ट्रालियों में बैठकर पहुंचने का आह्वान किया गया है। इनका खर्च उठाने के लिए ग्रामीण प्रति एकड़ या कुढी- तागड़ी (परिवार के हिसाब से) 100 से 500 रुपए तक चंदा और राशन भी जुटाया जा रहा है।
23 जनवरी से ही ट्रैक्टर चलने शुरू हो जाएंगे और पहले अपनी-अपनी तरफ के दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे धरनों पर पहुंचेंगे। किसान मोर्चा प्रतिनिधियों से दिल्ली पुलिस अधिकारी लगातार तालमेल कर दिल्ली के बार परेड करवाने के प्रयास कर रही है। अभी किसानों का फैसला दिल्ली के अंदर रिंग रोड पर परेड निकालने का है।
सरकार द्वारा दिए डेढ़ साल तक कानून स्थगित करने के ऑफर को किसान सरकार को 22 फरवरी को अपना जवाब देंगे, लेकिन परेड की तैयारियाें का आह्वान कर दिया गया है। प्रदेश की बिनैन खाप, ऊझाना खाप, दहिया खाप अन्य खापें अपने स्तर पर किसानों को समर्थन दे चुकी हैं। सर्व खाप अध्यक्ष एवं बिनैन खाप प्रधान नफेसिंह नैन का कहना है कि खाप के 52 गांवों में गांव स्तर पर कमेटियां बनी हैं। जिला स्तर विभिन्न टोल पर चल रहे धरना स्थल के अलावा अन्य जगहों पर इकट्ठा होने के पॉइंट भी किसान संगठन तय कर रहे हैं। नरवाना क्षेत्र के किसान हरियल चौक व बद्दोवाल टोल के पास इकट्ठा होंगे।
अभी किसानों का फैसला- दिल्ली के अंदर रिंग रोड पर निकालेंगे परेड
खेती किसानी से जुड़ी झांकी बनाएंगे, सजा रहे ट्रालियां
संयुक्त मोर्चा से जुड़े किसान नेताओं ने आह्वान किया है कि हर ट्रैक्टर चालक अपने आप में वॉलिंटियर भी होगा। वह आराम से अपनी लाइन में और कम स्पीड में ही चलेंगे। ट्रालियों में खेती-किसानी के हालात बयां करती झांकियां बनाने का आह्वान किया गया है। हिसार की तरफ से किसान दिल्ली रोड से, पटियाला, फतेहाबाद, जींद के किसान रोहतक की तरफ से टिकरी बॉर्डर पर पहुंचेंगे। कुरक्षेत्र के किसान पिपली चौक पर, करनाल के मेरठ रोड व बसताड़ा टोल के पास इकट्ठा होंगे। इसके अलावा पानीपत में पेप्सी पुल के पास, टोल के पास और सिवाह से आगे भी इकट्ठा होने के पाॅइंट बने।