कम नहीं हो रहीं ब्रिटेन की चुनौतियां:UK के कई हिस्सों में बर्फबारी और चक्रवात ‘क्रिस्टोफ’ की दस्तक, चर्च को बनाना पड़ा वैक्सीनेशन सेंटरब्रिटेन में चुनौतियां खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। महामारी से जंग लड़ने के बाद देश को टीके में उम्मीद नजर आई तो कोरोना के नए वैरिएंट ने दस्तक दे दी। अब लॉकडाउन लगाकर स्थिति को काबू करने की कोशिश की जा रही है तो ब्रिटेन के कई हिस्सों में बर्फबारी और चक्रवाती तूफान क्रिस्टोफ ने दस्तक दे दी।
तूफान के कारण इंग्लैंड समेत कई इलाकों में बाढ़ आ गई है। इसका सीधा असर वैक्सीनेशन पर पड़ रहा है। हालांकि, टीकाकरण अभियान को जारी रखने के लिए चर्च को वैक्सीनेशन सेंटर में तब्दील किया जा रहा है। दूसरी ओर ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन ने गुरुवार को हेलीकॉप्टर से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया।
मौसम एजेंसी के मुताबिक, इंग्लैंड में पूर्वी-पश्चिम डड्सबरी और नॉर्थेंडेन में 2000 घरों को खाली कराया गया है। बाढ़ के कारण यहां की स्वॉलेन नदी का जलस्तर 2016 के 9.8 फीट के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 10.7 फीट तक बढ़ गया है।
वैक्सीन को बचाना एक चुनौती: स्थानीय नेता मार्क प्रिचर्ड ने बताया कि इंडस्ट्रियल एस्टेट में ऑक्सफोर्ड वैक्सीन का निर्माण और गोदाम में स्टोर किया जाता है। हwमें सुनिश्चित करना होगा कि बाढ़ में वैक्सीन को नुकसान न पहुंचे। इस प्लांट को हर साल वैक्सीन की 300 मिलियन डोज बनाने का काम सौंपा गया है। यह प्लांट डी नदी के पास है। इसका जलस्तर 1996 में वॉटर गेज के चालू होने के बाद अपने उच्चतम रिकॉर्ड स्तर तक बढ़ गया है।