2 दिन धुंध गहराएगी, रात का पारा गिरेगा, 23 को कहीं-कहीं बूंदाबांदी संभवप्रदेश में बुधवार सुबह कुछ इलाकों में धुंध छाई। हिसार व भिवानी में दृश्यता 200 मीटर आंकी गई। नारनौल में रात का पारा 5.4 डिग्री रहा। यह सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा है। वहीं, दिन का पारा 23 डिग्री रहा, जो सामान्य से 3 डिग्री अधिक है। सिरसा में दिन का पारा 15.6, हिसार में 16 डिग्री रहा, जो सामान्य से 40 कम है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिन कहीं-कहीं गहरी धुंध छा सकती है। रात के पारे में भी 2 से 4 डिग्री तक की कमी आ सकती है। पश्चिमी विक्षोभ के असर से 23 जनवरी को कुछ इलाकों में बूंदाबांदी या हल्की बारिश हो सकती है। इस दौरान पहाड़ों में बर्फबारी के आसार हैं। इसके बाद रात के पारे में और गिरावट आएगी।