स्पेन में ब्लास्ट:मैड्रिड में तेज धमाके के बाद बिल्डिंग ढही, पास के नर्सिंग होम से बुजुर्गों को रेस्क्यू किया गयास्पेन की राजधानी मैड्रिड में बुधवार को जोरदार धमाका हुआ। इससे एक इमारत ढह गई। इस बिल्डिंग के पास ही एक नर्सिंग होम है। रेस्क्यू टीम ने वहां से बुजुर्गों को रेस्क्यू किया है।
लोकल इमरजेंसी सर्विस ने सोशल मीडिया पर बताया कि मौके पर 9 फायर टेंडर और 11 एंबुलेंस भेजी गई हैं। घटना के दो लोगों के मारे जाने की खबर है।लोकल मीडिया के मुताबिक, यह धमाका गैस लीक होने की वजह से हुआ है। इसमें छह लोग घायल हुए हैं। पुलिस के मुताबिक, यह चार मंजिला इमारत थी। मौके पर फायर ब्रिगेड और पुलिस पहुंच गई है।