25 फोटोज में US इनॉगरेशन डे:बाइडेन ने 128 साल पुरानी बाइबिल पर हाथ रखकर राष्ट्रपति पद की शपथ ली, व्हाइट हाउस पहुंचकर पत्नी को गले लगायाअमेरिका में बुधवार रात बाइडेन युग की शुरुआत हुई। जो बाइडेन देश के सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति बने। वहीं, कमला हैरिस पहली अश्वेत उपराष्ट्रपति। शपथ ग्रहण समारोह में कोरोना का भी असर दिखा। लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दूर-दूर बैठे। 1200 से ज्यादा लोग इस समारोह में शामिल हुए।