राहुल का भाजपा को जवाब:कांग्रेस नेता बोले- मोदी से नहीं डरता, देशभक्त हूं
January 21, 2021
तांडव विवाद:तांडव के आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकेगी यूपी पुलिस;
January 21, 2021

कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के लिए सुशांत के नाम पर मिलेगी 25.5 लाख रुपए की स्कॉलरशिप

सुशांत सिंह राजपूत मेमोरियल फंड:कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के लिए सुशांत के नाम पर मिलेगी 25.5 लाख रुपए की स्कॉलरशिपदिवंगत सुशांत सिंह राजपूत के 35वें जन्मदिन पर उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट साझा की है। इसमें उन्होंने बताया है कि यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया में सुशांत के नाम पर 35 हजार डॉलर (करीब 25.5 लाख रुपए) की स्कॉलरशिप दी जाएगी। श्वेता के मुताबिक, यह उनके भाई का एक सपना था, जो पूरा हो रहा है।
श्वेता ने अपनी पोस्ट के साथ सुशांत की एक पुरानी पोस्ट साझा करते हुए लिखा, “मुझे यह अनाउंस करते हुए खुशी हो रही है कि भाई के 35वें बर्थडे पर उनके एक सपने को पूरा करने के लिए एक कदम उठाया गया है। यूसी (यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया) बर्कले ने 35 हजार डॉलर का सुशांत सिंह राजपूत मेमोरियल फंड रखा है। जो कोई भी यूसी, बर्कले से एस्ट्रोफिजिक्स में पढ़ाई करना चाहता है, वह इस फंड के लिए अप्लाई कर सकता है। इसे संभव बनाने के लिए ईश्वर की आभारी हूं। जन्मदिन मुबारक हो मेरे छोटे भाई। उम्मीद है कि तुम जहां भी हो, हमेशा खुश रहोगे। लव यू।”

क्या लिखा था सुशांत ने अपनी पुरानी पोस्ट में?

5 अप्रैल 2019 को सुशांत सिंह राजपूत ने यह पोस्ट साझा की थी। उन्होंने लिखा था कि वे एक ऐसा वातावरण बनाने का सपना देखते थे, जहां भारत के बच्चे देश में और कहीं भी मुफ्त, बेहतर और प्रासंगिक शिक्षा हासिल कर सकें। साथ ही उन्हें अपने पसंदीदा कौशल को निखारने के तरीके मुफ्त में मिल सकें।

श्वेता ने लिखा- तुम हमेशा मेरा हिस्सा रहोगे

श्वेता ने एक अन्य पोस्ट में सुशांत की फोटोज का कोलाज साझा किया है। इसमें उनके साथ खुद श्वेता, उनकी बेटी और अन्य फैमिली मेंबर्स नजर आ रहे हैं। श्वेता ने कैप्शन में लिखा है, “लव यू भाई। तुम मेरा हिस्सा हो और हमेशा रहोगे।” 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत मुंबई स्थित अपने किराए के घर में मृत मिले थे। उनकी मौत की जांच CBI कर रही है। वहीं, ED मनी लॉन्डरिंग के एंगल और NCB ड्रग्स के एंगल को खंगाल रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES