प्रवासी भारतीयों को उम्मीद ‘अमेरिकन ड्रीम’ पुनर्जीवित करेंगे बाइडेन
January 20, 2021
जापान में बर्फीले तूफान की वजह से विजिबिलिटी जीरो हुई, नेशनल हाईवे पर 134 वाहन टकराए
January 20, 2021

यूरोप में हाहाकार जारी:जर्मनी में लग सकता है कर्फ्यू, ब्रिटेन में 599 लोगों की मौत

यूरोप में हाहाकार जारी:जर्मनी में लग सकता है कर्फ्यू, ब्रिटेन में 599 लोगों की मौतजर्मनी की चांसलर एंजेला मार्केट कोरोना महामारी को नियंत्रण में रखने की कोशिश में देशव्यापी कर्फ्यू की घोषणा कर सकती हैं। इसके लिए वे देश के आला अधिकारियों के साथ लगातार बैठकें कर रही हैं। यूरोप की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्ता में मंगलवार को 9,253 नए मामले सामने आए। वहीं, 665 लोगों की मौत हो गई।

पूरे यूरोप में मंगलवार को 1,60,763 नए मामले सामने आए। सबसे ज्यादा 37,535 मामले ब्रिटेन में आए। वहां एक दिन में 599 लोगों की मौत हुई। स्पेन में 33,800 नए मामले आए और 151 लोगों की मौत हुई। रूस में 22,857 मामले आए और 471 लोगों की मौत हुई। कोरोना की सबसे ज्यादा मार झेलने वाले अमेरिका में मंगलवार को 1,42,087 नए मामले आए। 1,425 लोगों की मौत हुई।

कोरोना के नए म्यूटेंट बन रहे चुनौती
हाल के दिनों में कोरोना वायरस के नए म्यूटेंट तेजी से सामने आ रहे हैं। वैज्ञानिकों को आशंका है कि अगर टीकाकरण की रफ्तार धीमी रही तो जल्द ही ऐसे वेरिएंट सामने आ सकते हैं जो न तो टेस्ट में पकड़ में आएं और न ही उस पर टीका असर करे। साथ ही ऐसे संक्रमित मरीजों का उपचार भी मुश्किल हो सकता है। अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने कहा है कि अगर टीकाकरण तेज नहीं हुआ तो देश में मार्च तक नया वेरिएंट ज्यादा प्रभावी हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES