मोस्ट वॉन्टेड भाई का फैसला:सलमान ने मान ली थिएटर ओनर्स की रिक्वेस्ट, ईद 2021 में थिएटर पर ही रिलीज होगी राधेसलमान खान से उनकी अपकमिंग फिल्म ‘राधे’ को थिएटर में रिलीज़ करने के लिए देश भर के थिएटर एग्जिबिटर्स एसोसिएशन ने रिक्वेस्ट की थी। जिसके राइट्स ज़ी के पास हैं, क्योंकि इन सभी को लगता था कि केवल सलमान खान की फिल्म ही महामारी के कारण सिनेमाघरों को हुए आर्थिक नुकसान से उबरने में मदद कर सकती है। अब सलमान ने इन सभी को फाइनली खुश खबरी सुना दी है।राधे का कमिटमेंट ईद का है
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए उन्होंने लिखा है- माफी चाहता हूं सारे थिएटर्स ओनर्स को जवाब देने में इतना समय लिया। इस वक्त में यह एक बड़ा फैसला था। मैं उन फाइनेन्शियल परेशानियों को समझता हूं जिनसे थिएटर ओनर्स और एग्जीबिटर्स जूझ रहे हैं। बदले में वे राधे को देखने के लिए आने वाले दर्शकों के लिए अत्यधिक सावधानी बरतेंगे, यही उम्मीद करूंगा। कमिटमेंट ईद का है और यह ईद 2021 की होगी इंशाल्लाह। इस साल ईद पर सिनेमाघरों में राधे का आनंद लें, बाकी ऊपर वाले की मर्जी।सलमान खान ने प्रोड्यूस की है फिल्म
फिल्म राधे को प्रभुदेवा ने डायरेक्ट किया है, जिसमें सलमान खान के साथ दिशा पटानी लीड रोल में नजर आएंगी। फिल्म में जैकी श्रॉफ, जरीना वहाब और रणदीप हुड्डा भी अहम भूमिकाओं में हैं। ‘राधे’ को सलमान खान, सोहेल खान और अतुल अग्निहोत्री के बैनर सलमान खान फिल्म्स, सोहेल खान प्रोडक्शंस और रील लाइफ प्रोडक्शन के तहत को-प्रोड्यूस किया गया है।