नीति आयोग ने कहा- देश की वैक्सीन सुरक्षित, किसी वैक्सीन से साइड इफेक्ट के5-10%केस सामान्य
January 20, 2021
दुनिया में हमारी सेना चौथी सबसे ताकतवर:पाकिस्तान भी टॉप-10 देशों में
January 20, 2021

पाकिस्तानी सेना आतंकी घुसपैठ करवा रही थी; भारतीय सेना ने 3 दहशतगर्द मार गिराए,

LoC पर नापाक साजिश:पाकिस्तानी सेना आतंकी घुसपैठ करवा रही थी; भारतीय सेना ने 3 दहशतगर्द मार गिराए, 4 जवान भी घायललाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर भारतीय सेना ने पाकिस्तानी साजिश को नाकाम कर दिया। जम्मू जिले में पाकिस्तानी सेना ने आतंकियों को बॉर्डर पार कराने के लिए फायरिंग शुरू कर दी। भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में 3 आतंकियों को मार गिराया गया। इस दौरान सेना के 4 जवान भी घायल हो गए। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

इस साल का बड़ा सीफफायर वॉयलेशन
रक्षा सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना की ओर से आतंकियों की घुसपैठ को आसान बनाने के लिए मंगलवार शाम को LoC के अखनूर सेक्टर के खौर इलाके में जमकर गोलीबारी की गई। सेना ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया।

सूत्रों के हवाले से न्यूज एजेंसी को बताया कि मारे गए आतंकियों की बॉडी बॉर्डर के पाकिस्तानी साइड में पड़ी हुई है और पाकिस्तानी सेना ने उन्हें अब तक नहीं उठाया है। पाकिस्तान की ओर से इस साल यह सबसे बड़ा सीफफायर वॉयलेशन है।

पिछले साल दिसंबर में 7 सैनिक मार गिराए थे
इससे पहले पिछले साल दिसंबर में पाकिस्तानी सेना ने सीमा पर रातभर फायरिंग की थी। फायरिंग का केंद्र जम्मू-कश्मीर का पुंछ सेक्टर था। भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के पांच सैनिक मार गिराए थे। उसके तीन सैनिक घायल भी हुए थे। इससे पहले नौशेरा सेक्टर में भी सेना ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के 2 सैनिक मार गिराए थे।

अब तक 3200 सीजफायर वॉयलेशन
दोनों देशों के बीच 1999 में सीजफायर वॉयलेशन को लेकर समझौता हुआ था। पाकिस्तान इस समझौते का लगातार उल्लंघन कर रहा है। इस साल उसने 3200 बार सीजफायर वॉयलेशन किया है। 2019 में इनकी संख्या 3168 और 2018 में 1629 थी। इनमें 30 नागरिक मारे गए जबकि 100 से ज्यादा घायल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES