अमिताभ बच्चन,शाहरुख खान से लेकर परिणीति चोपड़ा तक,ये हैं बॉलीवुड के एजुकेटेड सेलेब्स
January 20, 2021
झगड़ा भूले सुनील:कपिल शर्मा से नाराजगी के सवाल पर सुनील ग्रोवर ने कहा- ऐसा हो ही नहीं सकता,
January 20, 2021

नादिरा बब्बर से लेकर सलमा खान तक,इन स्टारपत्नियों ने पतिकी दूसरी शादी के बाद भी नहीं छोड़ा साथ

नादिरा बब्बर से लेकर सलमा खान तक, इन स्टार पत्नियों ने पति की दूसरी शादी के बाद भी नहीं छोड़ा उनका साथबॉलीवुड अभिनेताओं के साथी एक्ट्रेसेस के साथ अफेयर के किस्से कोई नई बात नहीं हैं। बॉलीवुड के इतिहास में ऐसे कई अफेयर हुए हैं जिनमें शादीशुदा एक्टर अपनी को-स्टार के प्यार में पड़ गए। कोई लिव इन में रहने लगा तो किसी ने शादी कर अपना दूसरा घर बसा लिया।

इन सबके बीच इन अभिनेताओं की पत्नियों को धक्का तो लगा लेकिन उन्होंने अपने पति को बीच मझधार में छोड़ा नहीं। नादिरा बब्बर भी इनमें से एक हैं। 20 जनवरी को 73 साल की हो चुकीं नादिरा की राज बब्बर से 1975 में शादी हुई थी।

नादिरा से राज बब्बर के दो बच्चे हैं, आर्य बब्बर और जूही बब्बर। राज ने दूसरी शादी अपनी प्रेमिका स्मिता पाटिल से की, लेकिन जल्दी ही उनका साथ छूट गया। अपने पहले बच्चे प्रतीक बब्बर को जन्म देने के कुछ ही घंटों बाद स्मिता का निधन हो गया। अपने पति की दूसरी शादी से नादिरा को धक्का तो लगा। दोनों अलग भी रहे लेकिन फिर राज उनके पास वापस लौट गए।

प्रकाश कौरहेमा मालिनी और धर्मेंद्र की शादी 21 अगस्त 1979 को हुई थी। बताया जाता है कि दोनों की पहली मुलाकात ख्वाजा अहमद अब्बास की फिल्म ‘आसमान महल’ के प्रीमियर पर 1965 में हुई थी। हालांकि, उनका प्यार फिल्म ‘शोले’ की शूटिंग के दौरान परवान चढ़ा था। हेमा धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हैं। उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर हैं, जो सनी देओल और बॉबी देओल की मां हैं।

हेमा से शादी करने के लिए धर्मेंद्र ने पहली पत्नी को तलाक नहीं दिया। वह अब भी प्रकाश कौर और अपने चार बच्चों (सनी, बॉबी, विजेता, अजीता)के साथ रहते हैं जबकि हेमा मालिनी अपनी बेटियों(ईशा और अहाना) के साथ अलग रहा करती थीं जिनकी अब शादी हो चुकी है।

मोना कपूर1996 में श्रीदेवी से दूसरी शादी रचाने वाले बोनी कपूर भी पहले से शादीशुदा थे। उनकी पहली पत्नी का नाम मोना है और वह दो बच्चों(अर्जुन और अंशुला) के पिता हैं। बोनी ने मोना से साफ-साफ कह दिया कि वह श्रीदेवी के बिना नहीं रह सकते। इसके बाद मोना से उनका रिश्ता टूट गया हालांकि मोना ने उनसे तलाक नहीं लिया और बच्चों की परवरिश में अपना ध्यान लगाया। 1996 में आखिरकार श्रीदेवी और बोनी ने शादी कर ली। दोनों की दो बेटियां हैं जिनके नाम जान्हवी और खुशी कपूर हैं।

सलमा खानजाने-माने स्क्रिप्ट राइटर सलीम खान ने 1980 में सुशीला चरक(अब सलमा खान) से शादी की। इसके अलावा उनके चार बच्चे थे लेकिन सलीम खान हेलन से इतना प्रभावित हुए कि उन्होंने पहली पत्नी सलमा को तलाक दिए बिना ही हेलन से शादी कर ली। सलमा सलीम की दूसरी शादी से टूटीं लेकिन उन्होंने उनसे तलाक नहीं लिया। काफी समय तक मनमुटाव के बाद सलमा और परिवार ने हेलन को स्वीकार कर लिया और सब हंसी-खुशी साथ रहने लग गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES