नादिरा बब्बर से लेकर सलमा खान तक,इन स्टारपत्नियों ने पतिकी दूसरी शादी के बाद भी नहीं छोड़ा साथ
January 20, 2021
मोस्ट वॉन्टेड भाई का फैसला:सलमान ने मान ली थिएटर ओनर्स की रिक्वेस्ट,
January 20, 2021

झगड़ा भूले सुनील:कपिल शर्मा से नाराजगी के सवाल पर सुनील ग्रोवर ने कहा- ऐसा हो ही नहीं सकता,

झगड़ा भूले सुनील:कपिल शर्मा से नाराजगी के सवाल पर सुनील ग्रोवर ने कहा- ऐसा हो ही नहीं सकता, क्योंकि वे बहुत मजाकिया इंसान हैं2017 में कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के झगड़े ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। कहा यहां तक जाने लगा था कि दोनों एक-दूसरे को फूटी आंख भी नहीं देखना चाहते। लेकिन हाल ही में एक इंटरव्यू में, सुनील ने कहा कि वह कपिल से कभी नाराज नहीं हो सकते क्योंकि वे काफ़ी मज़ाकिया है। सुनील अतीत को भूल गए और आगे बढ़ गए। सुनील के मुताबिक वह कपिल से मिलते रहते हैं।

सुनील और कपिल की कहानी-

सुनील पहली बार 2014 में कपिल के शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ से बाहर निकले थे और आपना शो लेकर आए थे। हालांकि, यह उतना फेमस नहीं हो सका और उन्होंने कपिल के शो पर वापसी कर ली थी। लेकिन,उसके बाद में भी उनके बीच कई बार तनातनी देखी गई। एक ऐसी घटना 2017 में घटी थी जिसने लोगों का ध्यान खींचा। तब ऑस्ट्रेलिया से लौटते व्कत फ्लाइट में कपिल नशे की हालत में सुनील के साथ बदसलूकी और मारपीट करते नज़र आए थे। इस घटना ने सुनील को शो छोड़ने के लिए मजबूर किया था।

तांडव मे नजर आ रहे सुनील ग्रोवर-

आज कल तांडव में अपने काम को लेकर सुनील ग्रोवर को जमकर तारीफें मिल रही हैं, जो हाल ही में अमेज़ॅन प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुई है। हालांकि आज कल तांडव कॉन्ट्रोवर्सी मे है। जिसमें दावा किया गया था कि यह हिंदुओं की भावनाओं को आहत करता है। शिकायतों के अनुसार, मोहम्मद जीशान अय्यूब की भूमिका वाला एक दृश्य हिंदू देवता शिव का अपमान करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES