यूरोप में हाहाकार जारी:जर्मनी में लग सकता है कर्फ्यू, ब्रिटेन में 599 लोगों की मौत
January 20, 2021
वर्ल्ड मीडिया में टीम इंडिया की तारीफ:द ऑस्ट्रेलियन ने लिखा- भारत के जादू से गाबा का किला ढहा
January 20, 2021

जापान में बर्फीले तूफान की वजह से विजिबिलिटी जीरो हुई, नेशनल हाईवे पर 134 वाहन टकराए

बर्फ ने रोकी रफ्तार:जापान में बर्फीले तूफान की वजह से विजिबिलिटी जीरो हुई, नेशनल हाईवे पर 134 वाहन टकराएजापान के तोहोकू एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार को 134 वाहन आपस में टकरा गए। बर्फबारी के कारण यहां विजिबिलिटी जीरो हो गई थी। ड्राइवर कुछ दूर तक भी नहीं देख पा रहे थे। इस वजह से वाहन आपस में भिड़ गए। इन हादसों में एक शख्स की मौत हो गई जबकि कई घायल हैं।सरकार ने बयान जारी कर बताया है कि ये हादसे मियागी के उत्तरी इलाके में हुए। इससे करीब एक किलोमीटर लंबी सड़क पर वाहन फंस गए। हालांकि, बर्फबारी को देखते हुए प्रशासन ने यहां 50 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से गाड़ियां चलाने पर रोक लगाई थी। बर्फीले तूफान की वजह से इसका भी फायदा नहीं हुआ।

डिजास्टर मैनेजमेंट एजेंसी ने बताया कि 200 लोगों को मौके से रेस्क्यू किया गया है। इनमें से 12 को अस्पताल भेजना पड़ा। अभी रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है।जापान में इस बार भारी बर्फबारी

जापान के कुछ हिस्सों में असामान्य तरीके से भारी बर्फबारी हो रही है। यहां एक महीने में तीन बर्फीले तूफान आ चुके हैं। पिछले सप्ताह आए तूफान की वजह से कई इलाकों में 7 फीट तक बर्फ जम गई थी। कई घर और गाड़ियां बर्फ में दब गईं। 1200 से ज्यादा ट्रक होन्शिकू नेशनल हाईवे पर फंसे रहे थे।

हालात बिगड़े तो इन वाहनों में फंसे लोगों के लिए अधिकारियों ने कंबल और खाना पहुंचाया। इस दौरान तीन दिन में फुजिवारा शहर में दो मीटर से ज्यादा बर्फ गिरी है। यह इतिहास की सबसे ज्यादा बर्फबारी मानी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES