करिश्मा के बाद अब शर्लिन चोपड़ा ने लगाए साजिद खान पर यौन उत्पीड़न करने के आरोप
January 20, 2021
नादिरा बब्बर से लेकर सलमा खान तक,इन स्टारपत्नियों ने पतिकी दूसरी शादी के बाद भी नहीं छोड़ा साथ
January 20, 2021

अमिताभ बच्चन,शाहरुख खान से लेकर परिणीति चोपड़ा तक,ये हैं बॉलीवुड के एजुकेटेड सेलेब्स

अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान से लेकर परिणीति चोपड़ा तक, ये हैं बॉलीवुड के सबसे ज्यादा एजुकेटेड सेलेब्सबॉलीवुड फिल्मों में कभी डॉक्टर्स तो कभी बिजनेसमैन का किरदार निभाने वाले कई एक्टर्स असल जिंदगी में भी बड़ी-बड़ी डिग्रियां हासिल कर चुके हैं। आइए जानते हैं कौन हैं बॉलीवुड के सबसे ज्यादा पढ़ाई करने वाले सितारे-

परिणीति चोपड़ा

शिक्षा- बिजनेस, इकोनॉमिक्स, फाइनेंस में ट्रिपलग्रेजुएशन, मैनचेस्टर बिजनेस स्कूल, लंदन।

फिल्म लेडीज वर्सेज रिक्की बहल से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली परिणीति चोपड़ा बेहतरीन एक्ट्रेस बनने से पहले बेहतरीन स्टूडेंट भी रही हैं। अंबाला के कॉन्वेंट स्कूल से स्कूलिंग करने के बाद परिणीति ने लंदन से ग्रेजुएशन पूरी की है। एक्ट्रेस के पास इकोनॉमिक्स, बिजनेस और फाइनेंस की डिग्री है। द हिंदू को दिए एक इंटरव्यू में परिणीति ने बताया कि उन्हें पढ़ने में काफी रुचि है। वो एक्ट्रेस बनने से पहले इन्वेस्टमेंट बैंकर बनना चाहती थीं।अमिताभ बच्चन

शिक्षा- डॉक्टरेट की उपाधि, क्वींसलैंड यूनिवर्सिटी, ऑस्ट्रेलिया

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद नैनीताल के शेरवुड कॉलेज से ग्रेजुएशन पूरा किया है। इसके बाद उन्होंने किरोड़ीमल कॉलेज से आर्ट्स और साइंस की डिग्री भी हासिल की। एक्टर बनने के बाद बिग बी को ऑस्ट्रेलिया की क्वींसलैंड यूनिवर्सिटी से डॉक्टरेट की उपाधि दी गई है। अमिताभ हमेशा से ही पढ़ाई में बेहतरीन प्रदर्शन करते रहे हैं।प्रीति जिंटा

शिक्षा- पोस्ट ग्रेजुएशन इन क्रिमिनल साइकोलॉजी

प्रीति जिंटा ने अपनी स्कूली शिक्षा शिमला के कॉन्वेंट स्कूल से ली है। इंग्लिश ओनर्स में डिग्री हासिल करने के बाद प्रीति ने साइकॉलोजी की पढ़ाई भी पूरी की है। ग्रेजुएशन के बाद एक्ट्रेस ने क्रिमिनल साइकोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। एक्ट्रेस हमेशा से पढ़ाई में आगे थीं, लेकिन बाद में उन्होंने मॉडलिंग में करियर बनाने का फैसला किया।विद्या बालन

शिक्षा- मास्टर्स इन सोशियोलॉजी, मुंबई

साल 2020 में रिलीज हुई फिल्म शकुंतला देवी में मेथमैटिक्स एक्सपर्ट का रोल निभाने वाली विद्या बालन असल जिंदगी में भी पढ़ाई में माहिर रही हैं। स्कूली शिक्षा हासिल करने के दौरान ही विद्या ने हम पांच शो से एक्टिंग डेब्यू किया था। एक्टिंग करियर शुरू होने के बावजूद भी विद्या ने पढ़ाई के लिए एक्टिंग से ब्रेक लिया और सेंट जेवियर कॉलेज से सोशियोलॉजी में ग्रेजुएशन किया। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने मुंबई यूनिवर्सिटी से सोशियोलॉजी में मास्टर्स डिग्री भी हासिल की है।अमीषा पटेल

शिक्षा- ग्रेजुएशन इन इकॉनोमिक्स, यूनाइटेड स्टेट

कहो न प्यार है फिल्म में क्यूट नजर आईं अमीषा पटेल इकोनॉमिक्स की गोल्ड मेडलिस्ट रह चुकी हैं। एक्ट्रेस ने बायोजेनेटिक इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी, हालांकि दो साल बाद उन्होंने इकॉनोमिक्स की पढ़ाई शुरू कर दी। साल 1992-93 में स्कूलिंग के दौरान अमीषा कैथीड्रल एंड जॉन कैनन स्कूल, मुंबई की हेड गर्ल भी रही हैं।शाहरुख खान

शिक्षा- इकोनॉमिक्स ग्रेजुएट, हंसराज कॉलेज

बॉलीवुड के शहंशाह शाहरुख खान हमेशा से ही पढ़ाई में अव्वल रहे हैं। एक्टर ने अपनी स्कूलिंग सेंट कोलंबस स्कूल से की है। स्कूल में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए उन्हें स्वॉर्ड ऑफ ऑनर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। शाहरुख ने हंसराज कॉलेज से इकोनॉमिस्क में ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद, दिल्ली की जामिया मीलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में मास कम्यूनेकेशन में मास्टर्स करने के लिए एडमिशन लिया था। पीजी के दौरान ही शाहरुख ने प्ले ग्रुप में एक्टिंग करनी शुरू कर दी थी जिससे उनका पोस्ट ग्रेजुएशन अधूरा रह गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES