आत्महत्या का प्रयास:टिकरी बाॅर्डर पर किसान ने जहर निगला, दिल्ली में भर्ती
January 20, 2021
भाजपा ने चढूनी का पुतला फूंका:एक घंटे बाद टोल प्लाजा से विरोध जताने भाजपा ऑफिस पहुंचे किसान
January 20, 2021

अफसर होंगे सम्मानित:हाईटेक होगा आबकारी एवंकराधान विभाग,देश में बनाया जाएगा मॉडल दुष्यंत चौटाला

अच्छे काम पर अफसर होंगे सम्मानित:हाईटेक होगा आबकारी एवं कराधान विभाग, देश में बनाया जाएगा मॉडल: दुष्यंत चौटालाप्रदेश के आबकारी एवं कराधान विभाग अगले वित्त वर्ष ने नए रूप में दिखेगा। इसे एडवांस तकनीक से जोड़ा जाएगा। दावा किया गया है कि यह विभाग देश भर में मॉडल बनेगा। विभाग में अब बेहतर कार्य करने वाले अधिकारियों को जिला स्तर पर सम्मानित भी किया जाएगा। विभाग द्वारा ‘जीएसटी के रजिस्ट्रेशन, रिफंड और इन्वेस्टिगेशन’ के मुद्दों पर आयोजित सेमीनार में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने यह घोषणा की।

उन्होंने फील्ड के अधिकारियों द्वारा दिए गए सुझावों व काम में आने वाली बाधाओं को सुनने के बाद कहा कि वर्तमान में नई तकनीक आ रही हैं, जिसके कारण विभाग के कंप्यूटर के हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर समेत अन्य सिस्टम को अपग्रेड करने की आवश्यकता है।अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे विशेषज्ञ व अनुभवी अधिकारियों की एक टीम बनाएं जो उत्पादों के मूल्य की लिस्ट बनाएं ताकि कोई भी उत्पादक अंडर-बिल बनाकर टैक्स की चोरी न कर पाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES