PM मोदी बने सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष:देश के दूसरे प्रधानमंत्री जो इस पद पर पहुंचे, केशुभाई पटेल की मौत के बाद से खाली था पदइससे पहले मोरारजी देसाई प्रधानमंत्री रहते हुए सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष रह चुके हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर के ट्रस्ट का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वह इस जिम्मेदारी को निभाने वाले दूसरे प्रधानमंत्री हैं। इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई अध्यक्ष के तौर पर अपनी सेवाओं दे चुके हैं। केशुभाई पटेल की मौत के बाद से यह पद खाली था।
पीएम मोदी की मौजूदगी में सोमवार को न्यास के सदस्यों ने पूर्व अध्यक्ष केशुभाई पटेल को श्रद्धांजलि दी। मंदिर का प्रबंधन संभालने वाले ट्रस्ट ने सर्वसम्मति से पीएम मोदी को अध्यक्ष चुना है। मोदी ने जिम्मेदारी को स्वीकार करते हुए मंदिर ट्रस्ट के कामों की सराहना की है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि ट्रस्ट भविष्य में बुनियादी संरचना को विकसित करने में योगदान देगा।
इससे पहले जाम साहब दिग्विजय सिंह, कन्हैया लाल मुंशी, पूर्व पीएम मोरारजी देसाई, जय कृष्णा हरि वल्लभ, दिनेश भाई शाह, प्रसवंदन मेहता और केशुभाई पटेल न्यास अध्यक्ष के तौर पर सेवाएं दे चुके हैं।