बिग बॉस 14:शो के सबसे दमदार कंटेस्टेंट ऐजाज खान जल्द ही बिग बॉस हाउस छोड़ेंगे,
January 19, 2021
नीदरलैंड्स में संकट:धोखाधड़ी का आरोप लगाकर हजारों बच्चों का हक छीना,
January 19, 2021

OTT के दीवानों के लिए:​​​​​​​’पैरासाइट’ से लेकर ‘द शेप ऑफ वॉटर’ तक, अमेजन प्राइम

OTT के दीवानों के लिए:​​​​​​​’पैरासाइट’ से लेकर ‘द शेप ऑफ वॉटर’ तक, अमेजन प्राइम और नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती हैं ये ऑस्कर विनिंग फिल्मेंदुनिया के साथ-साथ इंडिया में भी ओटीटी प्लेटफॉर्म का क्रेज बढ़ता ही चला जा रहा है। कोरोना महामारी और लॉकडाउन के चलते साल 2020 में पेड यूजर्स की संख्या में भी 31 फीसदी बढ़ोतरी हुई है। ये प्लेटफॉर्म अन लिमिटेड कंटेंट के साथ आपको अपने मनपसंद समय में इन्हें देखने की भी सहूलियत देते हैं। नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम और हॉटस्टार जैसे कई प्लेटफॉर्म में दुनियाभर की ऑस्कर विनिंग फिल्में भी हैं जिन्हें आप आसानी से देख सकते हैं। आइए जानते हैं कहां मिलेंगी ये ऑस्कर जीत चुकीं फिल्में-

पैरासाइट- 2019

कहां देखें- अमेजन प्राइम वीडियो

पैरासाइट फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई साउथ कोरियन फिल्म है जिसे 2020 के ऑस्कर में बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले और बेस्ट इंटरनेशनल फीचर का अवॉर्ड दिया गया था। इस फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो में देखा जा सकता है। फिल्म दो अलग- अलग वर्गों की कहानी है। फिल्म को अमीर और गरीब वर्ग की दो फैमिली की जिंदगी पर बनाया गया है। इस फिल्म ने 167.6 मिलियन डॉलर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था, जिसके बाद ये पैरासाइट कोरियन सिनेमा की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक बन चुकी है।मूनलाइट- 2016

कहां देखें- अमेजन प्राइम वीडियो

89वें अकेडमी अवॉर्ड्स में साल 2016 की फिल्म मूनलाइट को बेस्ट फिल्म का ऑस्कर अवॉर्ड दिया गया था। इस फिल्म के निर्देशक बैरी जेनकिंस हैं। मूनलाइट फिल्म अफ्रिकन लड़के शिरॉन की कहानी है, जिसकी परवरिश ड्रग डीलर करता है। फिल्म को काफी बेहतरीन ढंग से बनाया गया है। मेहरशला अली, शैरिफ अर्प और डुआन सैंडरसन ने फिल्म में मुख्य भूमिकाएं अदा की हैं।द शेप ऑफ वॉटर- 2018

कहां देखें- अमेजन प्राइम वीडियो

साल 2018 में रिलीज हुई ड्रामा थ्रिलर फिल्म द शेप ऑफ वॉटर को बेस्ट फिल्म का ऑस्कर अवॉर्ड मिल चुका है। ये फिल्म एक रहस्यमयी समुद्री जीव और आदमी की खूबसूरत लव स्टोरी है। फिल्म को अमेरिकी कोल्ड वॉर के दिनों पर बनाया गया है। इसे अमेजन प्राइम पर आसानी देखा जा सकता है।बर्डमैन- 2014

कहां देखें- नेटफ्लिक्स

साल 2014 की फिल्म बर्डमैन ने 87वें एकेडमी अवॉर्ड में चार ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम किए थे। ऐलाजांड्रो गोंजालेज के निर्देशन में बनी इस फिल्म में एमा स्टोन, एडवर्ड नॉटर्न, गलीफीनिआकिस, नाओमी वॉट्स, माइकल केअटन लीड रोल में हैं। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे सुपरहीरो अपनी निजी जिंदगी की परेशानियों के बीच वापसी करते हैं।12 ईयर्स ए स्लेव -2014

कहां देखें- अमेजन प्राइम

साल 2014 में रिलीज हुई इस फिल्म ने एकेडमी अवॉर्ड में बेस्ट फिल्म का ऑस्कर अवॉर्ड जीता था। ये फिल्म एक हिस्टोरिकल ड्रामा है जिसे 1853 में गुलाम रह चुके सोलोमन नार्थअप पर बनाया गया है। इस फिल्म के निर्देशक स्टीव मैक्वीन हैं।आर्गो- 2012

कहां देखें- नेटफ्लिक्स

साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म आर्गो एक ड्रामा थ्रिलर फिल्म है। ये फिल्म CIA के ज्वाइंट ऑपरेशन की कहानी है जिसके जरिए 6 अमेरिकन को यूएस होस्टेज क्राइसिस के दौरान छुड़वाया गया था। फिल्म को साल 2012 में बेस्ट फिल्म का ऑस्कर अवॉर्ड मिला था।द डिपार्टेड-2006

कहां देखें- नेटफ्लिक्स

साल 2006 की फिल्म द डिपार्टेड एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है। लिनॉर्डो डिकेप्रिया, मैट डेमन, जैक निकोलसन स्टारर फिल्म में एक अंडरकवर एजेंट और एक स्पाई की कहानी है। फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह दोनों एथोरिटी के सामने एक दूसरे का राज खोलने की कोशिश करते हैं। इसे बेस्ट फिल्म का ऑस्कर अवॉर्ड मिल चुका है।इन्सेप्शन- 2010

कहां देखें- नेटफ्लिक्स

क्रिस्टोफर नोलन के निर्देशन में बनी फिल्म इन्सेप्शन में लिनोर्डो डिकेप्रियो, मैरियन कोलीटार्ड, एलन पेज, कैन वॉटानेबल ने लीड रोल प्लेट किया था। फिल्म को सिनेमाटोग्राफी, विजुअल इफेक्ट, साउंड एडिटिंग और साउंड मिक्सिंग के लिए ऑस्कर अवॉर्ड मिल चुका है। ये एक बेहतरीन फिक्शन फिल्म है जिसमें लिनोर्डो ने एक ऐसे व्यक्ति का किरदार निभाया था जो कॉर्पोरेट के राज जानने के लिए लोगों की सोच में जा सकते हैं।द थियोरी ऑफ एवरीथिंग- 2014

कहां देखें- नेटफ्लिक्स

साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म द थियोरी ऑफ एवरीथिंग को स्टीफन हॉकिंग्स की मैरिज लाइफ पर बनाया गया है। फिल्म में ऐजी रेडमैयने ने हॉकिंग्स का रोल निभाया है। इस फिल्म में बेहतरीन अभिनय के लिए रेडमैयने को बेस्ट एक्टर के लिए ऑस्कर अवॉर्ड से नवाजा गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES