मसूद अजहर पर सख्ती से डरा दाऊद इब्राहिम, परिवार के खास सदस्यों को पाकिस्तान से बाहर भेजा
January 19, 2021
माफी है नाकाफी:माफी स्टंट के बाद कपिल मिश्रा बोले- अपने मजहब पर मूवी बनाकर माफी मांगिए,
January 19, 2021

‘KBC 12’ की 4 करोड़पति महिलाओं ने भास्कर के साथ शेयर किया अपना अनुभव,22जनवरीकोटेलिकास्ट होगा

‘KBC 12’ की 4 करोड़पति महिलाओं ने भास्कर के साथ शेयर किया अपना अनुभव, 22 जनवरी को टेलिकास्ट होगा इस सीजन का फिनाले एपिसोडमेगास्टार अमिताभ बच्चन का क्विज बेस्ड शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 12’ (KBC 12) अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है। 22 जनवरी को शो का ग्रैंड फिनाले एपिसोड टेलिकास्ट किया जाएगा। यह फिनाले एपिसोड 12 जनवरी को परमवीर चक्र विजेता सूबेदार मेजर योगेंद्र सिंह यादव और सूबेदार संजय कुमार के साथ शूट किया गया। 4 महिला करोड़पति और उनकी प्रेरणादायक कहानियों ने KBC के इस सीजन में सेटबैक का जवाब कमबैक से दिया। फिनाले एपिसोड के खास मौके पर इन चारों महिलाओं ने दैनिक भास्कर के साथ KBC 12 का अपना अनुभव शेयर कियारांची की नाजिया नसीम: पहली करोड़पति
कौन बनेगा करोड़पति कई लोगों के लिए एक सपना है। मेरे लिए यह सपना 20 सला के लंबे इंतजार के बाद सच हुआ। इस सपने का सच होना और इस सीजन की पहली करोड़पति बनना मेरे लिए किसी जादू से कम नहीं था। उस पल को कभी नहीं भूल पाउंगी और उससे ज्यादा अमिताभ बच्चन से मिलने का अनुभव तो बहुत ही खास है। इतने बड़े व्यक्ति होने के बावजूद, जो प्यार और स्नेह उनसे मिला वो किसी सपने से कम नहीं था। बहुत से लोग कहते हैं कि साल 2020 बेहद खराब रहा। लेकिन मैं भाग्यशाली हूं कि 2020 मेरे जीवन का सबसे स्पेशल साल था।

नाजिया नसीम से 1 करोड़ के लिए पूछा गया था यह सवाल
सवाल: इनमें से किस अभिनेत्री ने कभी सर्वश्रेष्‍ठ पार्श्‍व गायिका का राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कार जीता है?
विकल्प: A. दीपिका चिखलिया, B. रूपा गांगुली, C. नीना गुप्‍ता, D. किरन खेर
सही जवाब था B यानी रूपा गांगुलीहिमाचल प्रदेश की मोहिता शर्मा: दूसरी करोड़पति
चार साल पहले जब सिविल सर्विस की परीक्षा देने गई थी, तब बहुत भावुक थी। KBC के हॉट सीट पर बैठने का इमोशन भी बिलकुल वैसा ही था। आज जब शो से जुड़ी मेमोरीज को याद करती हूं तो बहुत भावुक हो जाती हूं। अमिताभ बच्चन के साथ बैठने का जो अवसर मिला था वो बहुत खास था। इस शो से मेरी जिंदगी बदल गई है। आज पूरी पुलिस फ्रेटर्निटी के लोग मुझे पहचानते हैं, एक अलग ही सम्मान मिल रहा है। अपने करियर के शुरूआती दिनों में ही इतना सम्मान मिलना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है।

मोहिता शर्मा से 1 करोड़ के लिए पूछा गया था यह सवाल
सवाल: इनमें से किस विस्फोटक पदार्थ का पेटेंट पहली बार 1898 में जर्मन रसायनशाली जॉर्ज फ्रेडरिक हेनिंग ने करवाया था, और किसका पहली बार इस्तेमाल द्वितीय विश्व युद्ध में किया गया?
विकल्प: A. एचएमएक्स, B. आरडीएक्स, C. टीएनटी, D. पीईटीएन
सही जवाब था ‌B यानी आरडीएक्सछत्तीसगढ़ की अनूपा दास: तीसरी करोड़पति
पिछले 2 महीने में मेरी जिंदगी पूरी तरह बदल गई है। जो कभी लाइफ में सोचा नहीं था, वो KBC में आने के बाद हुआ। एक छोटे शहर की सामान्य लड़की को अब हर कोई पहचानने लगा है। मेरे प्रति लोगों का नजरिया बदल गया है। अब लोग मेरे बारे में जानना चाहते हैं। पहले नजरअंदाज करते थे और अब मेरी चर्चा होती है। जिंदगी में इतना बड़ा बदलाव आएगा कभी सोचा भी नहीं था। इस सुखद अनुभव का एहसास बहुत ही खूबसूरत है।

अनूपा दास से 1 करोड़ के लिए पूछा गया था यह सवाल
सवाल: 18 नवंबर, 1962 को लद्दाख के रेजांग ला में बहादुरी के लिए किन्हें परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था?
विकल्प: A. मेजर धन सिंह थापा, B. लेफ्टनंट कर्नल अर्देशिर तारापोर, C. सुबेदार जोगिन्दर सिंह, D. मेजर शैतान सिंह
सही जवाब था D यानी मेजर शैतान सिंहमुंबई की नेहा शाह: चौथी करोड़पति
20 साल से सपना देखती थी अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर बैठने का और वो सपना इस साल पूरा हुआ। मैं ऐसी पहली कंटेस्टेंट थी जो ऑडियंस में बैठने से लेकर हॉट सीट पर बैठने का सपना पूरा कर पाई। इतनी बड़ी रकम से जरूरतमंदों की मदद कर पाउंगी। इस शो ने मुझे उस मुकाम पर ला दिया है, जहां अब लोगों की मदद करना ही मेरा लक्ष्य होगा। अमिताभ बच्चन से मिलने का सपना तो पूरा हो गया। अब उनसे जुड़ी हर यादों को हमेशा संजो कर रखूंगी।

नेहा शाह से 1 करोड़ के लिए पूछा गया था यह सवाल
सवाल: स्पेस में पहुंचने वाले पहले चीनी कौन थे? जो शेनझोउ स्पेसक्राफ्ट के जरिए गए थे
विकल्प: A. नेई हैशर्ग, B. यांग लिवेइ, C. फेइ जुनलोंग, D. जिंग हाइपेंग
​​​​​​​सही जवाब था B यानी यांग लिवेइ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES