उम्मीद की किरण:125 मॉडल संस्कृति स्कूलों को सीबीएसई से मान्यता मिली, 1 अप्रैल से लगेंगी कक्षाएं, पोर्टल देगा खाली सीटों की सूचनापहली बार प्रदेश के सरकारी स्कूल होंगे सीबीएसई से संबंधित, सरकार का ड्रीम प्रोजेक्टप्रदेश के 125 सरकारी स्कूलों को सीबीएसई से मान्यता मिल गई है। ये वे राजकीय स्कूल हैं, जिन्हें सरकार ने पिछले साल मॉडल संस्कृति स्कूल बनाकर सीबीएसई से जोड़ने का निर्णय लिया था। प्रदेश में ऐसे 136 स्कूल खोले जाने हैं, फिलहाल 11 स्कूलों को मान्यता मिलनी बाकी है, उन्हें कागजात पूरे करने के निर्देश दिए हैं। इन स्कूलों के छात्र हिंदी या अंग्रेजी माध्यम से सीबीएसई की पढ़ाई कर सकेंगे। दो अलग- अलग सेक्शन बनेंगे। विभाग के एसीएस महावीर सिंह ने कहा कि सीएम ने तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए हैं।
प्रिंसिपल और फिर स्टाफ की नियुक्ति के लिए होंगे इंटरव्यू
मर्जी से चुन सकेंगे हिंदी-अंग्रेजी माध्यम
प्रदेश में नए खोले गए 136 राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूलों में यदि किसी कक्षा में सीट खाली होगी तो ऑनलाइन पोर्टल पर जानकारी मिलेगी। स्कूलों में प्रोस्पेक्टस मुफ्त दिए जाएंगे, जो छात्र इन स्कूलों में पहले से पढ़ रहे हैं, वे पढ़ते रहेंगे। यदि कोई विद्यार्थी अंग्रेजी माध्यम से पढ़ना चाहेगा तो वह यह जानकारी टीचर से साझा करेगा।
1 अप्रैल से होगी पढ़ाई
इन स्कूलों में 1 अप्रैल से पढ़ाई शुरू होगी। स्कूलों में प्रिंसिपल नियुक्त किए जा रहे हैं। ये सरकारी स्कूलों में कार्यरत प्रिंसिपल ही हैं। साक्षात्कार के बाद नियुक्त किए जाएंगे।
125 स्कूलों को सीबीएसई से मान्यता मिल गई है। एक अप्रैल से इनमें पढ़ाई शुरू कर दी जाएगी। इससे पहले सभी तरह की तैयारियां पूरी हो जाएंगी। जिन 11 स्कूलों में कोई कमी है, उसे तुरंत दूर किया जाएगा।
-कंवर पाल, शिक्षा मंत्री, हरियाणा।
ये मिलेंगी सुविधाएं
ये सभी स्मार्ट स्कूल होंगे। इनमें खेल नर्सरी होगी, जो जिले के प्रसिद्ध खेल से संबंधित होगी। बॉॅक्सिंग से लेकर लॉन टेनिस तक हर खेल का ध्यान रखा जाएगा। वोकेशनल एजुकेशन की शिक्षा भी दी जाएगी। स्कूलों में साइंस, मैथ क्लब, क्विज क्लब की व्यवस्था होगी। साथ ही एनएमएमएस, एनटीएसई, जेईई, एनईईटी, एनडीए आदि की कोचिंग भी मिलेगी।