अमेरिकी सांसद कोरोना और मौतों को भूल दंगे और ट्रम्प की चर्चा में जुटेअमेरिकी
January 19, 2021
चौतरफा घिरे:कल कार्यकाल खत्म होते ही शुरू होगा ट्रम्प का मुसीबत काल;आपराधिक केस की तैयारी
January 19, 2021

सूरज की दिशा बदली तो ढीले पड़ने लगे सर्दी के तेवर, बाड़मेर में दिन का पारा 30 डिग्री के ऊपर पहुंचा

मौसम हुआ नरम:सूरज की दिशा बदली तो ढीले पड़ने लगे सर्दी के तेवर, बाड़मेर में दिन का पारा 30 डिग्री के ऊपर पहुंचासूर्य के मकर राशि में प्रवेश और चाल दक्षिणायन से उत्तरायण होने के बाद अब दिन में सर्दी के तेवर भी नरम होने शुरू हो गए। प्रदेश के करीब 8 शहरों में आज दिन का तापमान 25 डिग्री से ऊपर दर्ज हुआ। राजधानी में आज दिनभर मौसम साफ रहा और धूप निकली, जिसके चलते लोगों को दिन में हल्की गर्मी का अहसास हुआ। यही हाल प्रदेश के दूसरे शहरों में भी रहा। हालांकि उत्तरी राजस्थान में आज सुबह सर्दी का असर कल के मुकाबले तेज रहा और झुंझुनूं, अलवर, गंगानगर, हनुमानगढ़ क्षेत्र में कोहरा भी देखने को मिला।

जयपुर की बात करें तो आज दिन में अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। दिन में धूप तेज के कारण गर्म कपड़ों में हल्की गर्मी का अहसास होने लगा। जयपुर के अलावा बाड़मेर, जोधपुर सहित अन्य शहरों में भी दिन में यही रही।अजमेर, उदयपुर, जोधपुर, चित्तोड़गढ़, भीलवाड़ा और फलौदी में दिन का अधिकतम तापमान 25 डिग्री से ऊपर दर्ज हुआ। सबसे अधिक दिन का तापमान बाड़मेर जिले में 30.4 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग ने आगामी 20 जनवरी तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहने और तापमान में और बढ़ोतरी की संभावना जताई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES