माफी है नाकाफी:माफी स्टंट के बाद कपिल मिश्रा बोले- अपने मजहब पर मूवी बनाकर माफी मांगिए,
January 19, 2021
अमेरिकी सांसद कोरोना और मौतों को भूल दंगे और ट्रम्प की चर्चा में जुटेअमेरिकी
January 19, 2021

सहानुभूति:रिया चक्रवर्ती के सपोर्ट में आईं महेश भट्‌ट की वाइफ सोनी राजदान, कहा

सहानुभूति:रिया चक्रवर्ती के सपोर्ट में आईं महेश भट्‌ट की वाइफ सोनी राजदान, कहा-कोई उसके साथ काम क्यों नहीं करेगा वह मासूम हैरिया चक्रवर्ती को भट्‌ट फैमिली से एक बार फिर सपोर्ट मिला है। इस बार उनके लिए सोनी राजदान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। शुनाली श्रॉफ के पोस्ट को शेयर करते हुए सोनी ने लिखा है- कोई उसके साथ काम क्यों नहीं करेगा। मुझे लगता है कि वह बहुत अच्छा करेगी। मैं वैसे भी उम्मीद ही कर सकती हूं।सोनी ने लिखा-वह अच्छा काम करेगी
सोनी ने अपनी पोस्ट में लिखा है- वह जेल गई सिर्फ इसलिए ताकि उन लोगों को एक्सपोज कर सके जिन्होंने उसे भेजा। वह दिखाना चाहती थी कि वह मासूम शिकार बनी, उस अपराध के लिए जिसे ट्विस्ट दिया गया। कोई उसके साथ काम नहीं करेगा। मुझे लगता है वह बहुत अच्छा काम करेगी, हालांकि मैं सिर्फ उम्मीद ही कर सकती हूं।

सोनी की इस पोस्ट की सीरीज कुछ इस तरह रही। फराह खान अली ने अर्नब के वॉट्सऐप चैट वायरल होने के बाद कई पोस्ट के बाद रिया के लिए लिखा- मुझे उम्मीद है कि रिया चक्रवर्ती को अर्नब के हाल पर हंसी आ रही होगी, इस आदमी ने उसे बर्बाद करने की कोशिश की और सफल नहीं हुआ, लेकिन उसने निश्चित रूप से अपनी रेपुटेशन खो दी।

इसके बाद शुनाली ने अपनी पोस्ट में लिखा- वह जेल गई और संभवत: बॉलीवुड में अपने कॅरियर को लेकर कई मौके गवां दिए। अब देखना है कि अर्नब के साथ क्या होगा। निश्चित रूप से कुछ नहीं होगा।

रूमी जाफरी भी कर चुके हैं सिफारिश
सोनी से पहले रिया के बारे में डायरेक्टर रूमी जाफरी भी सिफारिश कर चुके हैं। एक इंटरव्यू में रूमी ने कहा था- “रिया अगले साल काम पर लौट आएंगी। मैं हाल ही में उनसे मिला। वे गुमसुम थीं। ज्यादा बात नहीं की। वे जिस दौर से गुजरी हैं, उसके लिए उन्हें जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता। स्थिति ठीक होने दीजिए। मुझे लगता है कि रिया के पास कहने के लिए बहुत कुछ है।”

ड्रग्स मामले में हुई थी गिरफ्तारी
28 साल की रिया चक्रवर्ती तब अचानक विवादों में आ गई थीं, जब सुशांत सिंह राजपूत की मौत (14 जून) के करीब डेढ़ महीने बाद जुलाई में उनके पिता केके सिंह ने पटना में एक्ट्रेस और उनके परिवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। सिंह ने रिया पर सुशांत को खुदकुशी के लिए उकसाने और उनके बैंक खाते से 15 करोड़ रुपए की हेराफेरी का केस दर्ज कराया था, जो बाद में CBI को सौंप दिया गया।

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रिया और उनके फैमिली मेंबर्स समेत 6 लोगों के खिलाफ मनी लॉन्डरिंग का मामला दर्ज जांच शुरू की थी। इसी दौरान ड्रग्स कनेक्शन सामने आया और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने रिया के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की। 8 सितंबर को जांच एजेंसी ने उन्हें गिरफ्तार किया था और 30 दिन तक जेल में रहने के बाद 7 अक्टूबर को उन्हें बॉम्बे हाईकोर्ट से जमानत मिल गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES