वैक्सीनेशन का तीसरा दिन:सरकार ने राज्यों की रिव्यू मीटिंग ली, ज्यादातर राज्यों में हफ्ते में 4 दिन टीकाकरण; अब तक साइड इफेक्ट के 447 मामलेदुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान का आज तीसरा दिन है। पिछले दो दिनों में कुल दो लाख 24 हजार 301 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। एडवर्स इवेंट फॉलोइंग इम्युनिजेशन (AEFI) के 447 मामले रिपोर्ट किए गए। इस बीच सरकार ने रविवार को राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के साथ मीटिंग भी की और अभियान का रिव्यू किया। इस दौरान वैक्सीनेशन ड्राइव की प्रोग्रेस, आने वाली रुकावटों और उनमें सुधार के तरीकों पर विचार किया गया।
हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, राज्यों को हफ्ते में 4 दिन ही वैक्सीनेशन करने को कहा गया है, ताकि रूटीन हेल्थ सर्विस में कोई बाधा न पहुंचे। कुछ राज्यों ने 4 दिनों का शेड्यूल भी जारी कर दिया है।
रविवार को 6 राज्यों में टीकाकरण हुआ
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के एडिशनल सेक्रेटरी मनोहर अगनानी ने बताया कि रविवार को सिर्फ 6 राज्यों में वैक्सीनेशन किया गया। इनमें आंध्र प्रदेश (308 सेशन), अरुणाचल प्रदेश (14 सेशन), कर्नाटक (64 सेशन), केरल (1 सेशन), मणिपुर (1 सेशन) और तमिलनाडु (165 सेशन) शामिल हैं।
आंध्र में हफ्ते में 6 दिन वैक्सीनेशन
उन्होंने बताया कि आंध्र प्रदेश में सबसे ज्यादा हफ्ते में 6 दिन और मिजोरम में 5 दिन कोरोना का टीका लगाया जाएगा। वहीं गोवा, उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में हफ्ते में दो दिन वैक्सीनेशन होगा।
इन राज्यों में 4 दिन वैक्सीनेशन
अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, दादर और नगर हवेली, दमन और दीव, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, केरल, लद्दाख, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, पुडुचेरी, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु, तेलंगाना, त्रिपुरा, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल।
इन राज्यों में 3 दिन वैक्सीनेशन
अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, नगालैंड और ओडिशा।
3 को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा
साइड इफेक्ट के मामले में ज्यादातर को हल्का बुखार और सिरदर्द की शिकायत रही। इनमें से सिर्फ तीन को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। दिल्ली के रहने वाले दो लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। एक को एम्स ऋषिकेश में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। उसकी हालत ठीक है।
वैक्सीनेशन की सबसे बड़ी शुरुआत
देश में पहले दिन दो लाख सात हजार 229 लोगों को वैक्सीनेट किया गया था। यह किसी भी देश में वैक्सीनेशन की शुरुआत वाले दिन की सबसे बड़ी संख्या है। इस मामले में भारत सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन वाले देशों अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस से भी आगे रहा है।