नीदरलैंड्स में संकट:धोखाधड़ी का आरोप लगाकर हजारों बच्चों का हक छीना,
January 19, 2021
120 करोड़ लोगों के सिर्फ 100 सरनेम,डिजिटल सिस्टम से जुड़ने के दबाव में आकर लोगों ने बदलाव किए
January 19, 2021

शपथ समारोह की तैयारी:बाइडेन-हैरिस के शपथ समारोह के कार्यक्रम शुरू,

शपथ समारोह की तैयारी:बाइडेन-हैरिस के शपथ समारोह के कार्यक्रम शुरू, भारत की कोलम रंगोली के रंग भी दिखेनव निर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन 20 जनवरी को शपथ लेंगे
अमेरिका के अगले राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के शपथ ग्रहण समारोह के कार्यक्रम शुरू हो गए हैं। इसके लिए हुए एक ऑनलाइन कार्यक्रम में भारत के रंग भी नजर आए। इस कार्यक्रम में तमिलनाडु की मशहूर रंगोली, ‘कोलम’ को भी शामिल किया गया। अमेरिका के सैकड़ों कलाकारों, नागरिकों और छात्रों ने मिलकर इस ऐतिहासिक घटना को यादगार बनाने के लिए कोलम बनाया। ये कार्यक्रम 16 जनवरी की शाम 7 बजे हुआ। इस पहल में भाग लेने वाली मल्टीमीडिया कलाकार शांति चंद्रशेखर ने कहा, ‘कई लोगों का मानना है कि कोलम सकारात्मक ऊर्जा और नई शुरुआत का प्रतीक है।

स्थानीय स्तर पर शुरू की गई यह पहल हमारी उम्मीदों से अधिक बड़ी बन गई।’ बता दें कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति का पद संभाल रहीं कमला हैरिस भारत के तमिलनाडु से जुड़ी हैं। उनकी मां श्यामला गोपालन का जन्म तमिलनाडु में हुआ था। अमेरिकी राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति की शपथ 20 जनवरी को होने वाली है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, पहले उस आयोजन के समय ही व्हाइट हाउस (अमेरिकी राष्ट्रपति भवन) के बाहर ‘कोलम’ बनाई जानी थी। फिर इसे कैपिटल हिल (अमेरिकी संसद भवन) के बाहर बनाने की अनुमति दी गई। पर वॉशिंगटन डीसी में सुरक्षा कारणों के चलते अनुमति रद्द कर दी गई। इसलिए ऑनलाइन आयोजन हुआ। इनॉगरेशन कोलम-2021 आयोजन दल की सदस्य सौम्या सोमनाथ ने कहा, ‘सुरक्षा एजेंसियों की मंजूरी के बाद इसे प्रदर्शित करने की तारीख तय की जाएगी।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES