लेजेंड स्पिनर चंद्रशेखर की तबीयत बिगड़ी:स्ट्रोक आने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया, फिलहाल ठीक; 58 टेस्ट में 242 विकेट ले चुकेपूर्व भारतीय लेग-स्पिनर भगवत चंद्रशेखर को स्ट्रोक आने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल, उनकी तबीयत ठीक है। उनके परिवार ने सोमवार को बताया कि पूर्व लेजेंड की बुधवार या गुरुवार को अस्पताल से छुट्टी हो जाएगी। चंद्रशेखर को अर्जुन और पद्मश्री अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया।
उनकी पत्नी संध्या ने न्यूज एजेंसी को बताया कि 75 साल के चंद्रशेखर ने थकान और घबराहट होने की शिकायत की थी। अस्पताल में पता चला कि उनके ब्रेन में कुछ ब्लॉकैज हैं। उन्हें रुक रुककर स्ट्रोक आ रहे थे। फिलहाल, उनकी तबीयत ठीक है।
चंद्रशेखर सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले 8वें भारतीय
16 साल के क्रिकेट करियर में चंद्रशेखर ने 1960 और 70 के दशक में 58 टेस्ट खेले, जिसमें 242 विकेट लिए। सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट के मामले में वे 8वें भारतीय बॉलर हैं। चंद्रशेखर ने सिर्फ एक वनडे खेला, जिसमें 3 विकेट लिए।