कोरोना का ई-स्पोर्ट्स पर असर:टॉप-50 खिलाड़ियों की कमाई 80% घटी, 2020 में सिर्फ 80 करोड़
January 17, 2021
एक स्कूल ऐसा जो दान के पैसों से खड़ा हुआ:यहां न कोई एडमिशन चार्ज,न मंथली फीस,
January 19, 2021

मासूम बेटे का तो सोच लेते…:रेवाड़ी में संदिग्ध परिस्थितियों में दंपति ने निगला जहर; पत्नी की मौत,

मासूम बेटे का तो सोच लेते…:रेवाड़ी में संदिग्ध परिस्थितियों में दंपति ने निगला जहर; पत्नी की मौत, पति की हालत गंभीरपुलिस टीम ने ही दोनों को कोसली के प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया
हरियाणा के रेवाड़ी जिले के गांव झोलरी में दंपति ने संदिग्ध हालात में जहर निगल लिया। पत्नी की मौत हो गई है, वहीं पति की हालत गंभीर है। दोनों ने यह कदम उठाने से पहले एक बार भी अपने 10 वर्षीय बेटे के बारे में नहीं सोचा कि उसका क्या होगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, जांच जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार, झोलरी गांव के रहने वाले प्रदीप की शादी 12 वर्ष पूर्व राजस्थान के अलवर निवासी नीतू से हुई थी। दोनों का एक बेटा भी है। रविवार को दोनों खेतों में काम करने गए थे। वहां उन्होंने सल्फास निगल ली। किसी कारण से मुमताजपुर गांव के पूर्व सरपंच रामफल उनसे मिलने आए थे।

जब वे खेतों में पहुंचे तो दोनों को बेसुध हालत में पाया। उन्होंने मामले की सूचना तुरंत गांव सरपंच और पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस और सरपंच मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने ही दोनों को कोसली के प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने 36 वर्षीय नीतू को मृत घोषित कर दिया।

वहीं 40 वर्षीय प्रदीप की गंभीर हालत को देखते हुए उसे PGI रोहतक रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मौके से सल्फास की डिब्बी भी बरामद की है। पुलिस अब इस संबंध में परिजनों के बयान लेकर जांच कर रही है। वहीं मृतका के बेटे से भी बातचीत करके कोई सुराग तलाशने की कोशिश की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES