‘KBC 12’ की 4 करोड़पति महिलाओं ने भास्कर के साथ शेयर किया अपना अनुभव,22जनवरीकोटेलिकास्ट होगा
January 19, 2021
सहानुभूति:रिया चक्रवर्ती के सपोर्ट में आईं महेश भट्‌ट की वाइफ सोनी राजदान, कहा
January 19, 2021

माफी है नाकाफी:माफी स्टंट के बाद कपिल मिश्रा बोले- अपने मजहब पर मूवी बनाकर माफी मांगिए,

माफी है नाकाफी:माफी स्टंट के बाद कपिल मिश्रा बोले- अपने मजहब पर मूवी बनाकर माफी मांगिए, कंगना ने पूछा- बोलो है हिम्मत अल्लाह का मजाक उड़ाने की?तांडव पर अली अब्बास जफर की माफी महज औपचारिकता ही नजर आ रही है। ऐसा हर उस इंसान का मानना है जो सीरीज की रिलीज के बाद से ही अपने विचार रख रहा है। अली के माफीनामे पर पहले कपिल मिश्रा और फिर कंगना रनोट ने अपनी बात रखी है। इसमें साफ नजर आ रहा है कि न सिर्फ ये दोनों बल्कि कोई भी हिंदू अली और तांडव के मेकर्स को आसानी से माफ नहीं करने वाला।
कंगना रनोट ने लिखा है- माफी मांगने के लिये बचेगा कहां? ये तो सीधा गला काट देते हैं। जिहादी देश फतवा निकाल देते हैं। लिब्रू मीडिया वर्चुअल लिंचिंग कर देती है, तुम्हें ना सिर्फ़ जान से मार दिया जाएगा बल्कि उस मौत को भी जस्टिफ़ाई किया जाएगा, बोलो अली अब्बास जफर है हिम्मत अल्लाह का मज़ाक़ उड़ाने की?

इसके पहले बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने लिखा था- अली अब्बास जफर जी- कभी अपने मजहब पर मूवी बनाकर माफी मांगिए। सारी अभिव्यक्ति की आजादी हमारे ही धर्म के साथ क्यों? कभी अपने एकमात्र ईष्ट का भद्दा मजाक उड़ाकर भी शर्मिंदा होइए। आपके अपराधों का हिसाब भारत का कानून करेगा जहरीला कंटेट वापस लीजिये, तांडव को हटाना ही पड़ेगा।

क्यों नाकाफी है मेकर्स की माफी
अली अब्बास जफर के पोस्ट पर आए रिएक्शन और कमेंट्स के मुताबिक यह माफीनामा किसी को भी स्वीकार नहीं है। क्योंकि इसकी भाषा और स्पष्टीकरण टीवी शो, फिल्म या किसी भी कंटेंट की शुरुआत में दिखाए जाने वाले डिस्क्लेमर की तरह है। जिसमें अली ने यह भी लिखा है कि वे दर्शकों के रिएक्शन पर बारीकी से नजर रख रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES