हक की लड़ाई लड़ें, ऐसे जिंदगी न हारें:उधार वापस नहीं आई तो दुनिया से चल दिया कारोबारी,
January 19, 2021
किसान आंदोलन:महिलाएं बोलीं- पति व बच्चे सड़कों पर हैं तो हम घर जाकर कैसे बैठ जाएंमहिला
January 19, 2021

महेंद्रगढ़ में दुखद घटना:कार और बस की टक्कर में लौट रहे 3 भाइयों और एक बहन की मौत,

महेंद्रगढ़ में दुखद घटना:कार और बस की टक्कर में लौट रहे 3 भाइयों और एक बहन की मौत, छोटे भाई के लिए लड़की देखने आए थेफरीदाबाद के सेक्टर-19 के रहने वाले थे सुरेशचंद्र, योगेश, जितेन्द्र और संतोष
झगड़ौली नहर के पास सामने से रेवाड़ी से आ रही निजी बस ने टक्कर मार दी
दक्षिण हरियाणा के दो जिले महेंद्रगढ़ और फरीदाबाद रविवार देर शाम उस वक्त दहल गए, जब एक हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की जान चली गई। इनमें शामिल 3 युवक और उनकी एक बहन महेंद्रगढ़ में अपने सबसे छोटे भाई के लिए लड़की देखकर फरीदाबाद अपने घर लौट रहे थे। रास्ते में इनकी कार की एक बस के साथ टक्कर हो गई। तीन ने तो चंद सेकंड्स में गाड़ी के अंदर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक की अस्पताल ले जाते वक्त राह में सांसें थम गई।

फरीदाबाद के सेक्टर-19 में रहने वाले लोकीराम के तीन बेटे सुरेशचंद्र (61), योगेश, जितेन्द्र और एक बेटी संतोष महेंद्रगढ़ में छोटे भाई के रिश्ते के सिलसिले में महेंद्रगढ़ के बैंक ऑफ बड़ौदा के पास आए थे। शाम को अपनी वैगन-आर गाड़ी में वापस फरीदाबाद के लिए रवाना हुए थे। जैसे ही झगड़ौली नहर के पास पहुंचे, सामने से रेवाड़ी से आ रही एक निजी बस ने टक्कर मार दी। दुर्घटना इतनी भयंकर थी कि धड़ाम की आवाज आई और कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

बस की सवारियों और आसपास के लोगों ने कार में सवार लोगों को बड़ी मुश्किल से निकाला। दो भाइयों और बहन की मौत गाड़ी में ही हो चुकी थी, जबकि एक भाई ने महेंद्रगढ़ अस्पताल में लाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए महेंद्रगढ़ के अस्पताल में रखवा दिया है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को भी सूचना दे दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES