IAS के भाई की मौत:केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव लव अग्रवाल के छोटे भाई की मौत,
January 19, 2021
‘KBC 12’ की 4 करोड़पति महिलाओं ने भास्कर के साथ शेयर किया अपना अनुभव,22जनवरीकोटेलिकास्ट होगा
January 19, 2021

मसूद अजहर पर सख्ती से डरा दाऊद इब्राहिम, परिवार के खास सदस्यों को पाकिस्तान से बाहर भेजा

दहशत में डी-फैमिली:मसूद अजहर पर सख्ती से डरा दाऊद इब्राहिम, परिवार के खास सदस्यों को पाकिस्तान से बाहर भेजादुनिया भर से आ रहे दबाव की वजह से पाकिस्तान अपने यहां आतंकी नेटवर्क पर कार्रवाई कर रहा है। हाल में उसने जैश चीफ मसूद अजहर और मुंबई हमले के मास्टरमाइंड जकी-उर-रहमान लखवी पर सख्ती की है। इसे भांपते हुए भारत के मोस्टवांटेड आतंकी दाऊद इब्राहिम ने भी अपने परिवार के खास सदस्यों को पाकिस्तान से बाहर शिफ्ट कर दिया है। इनमें दाऊद का बेटा और दो छोटे भाइयों के बच्चे शामिल हैं।

भारत के खुफिया सूत्रों ने न्यूज एजेंसी IANS को बताया कि इससे पहले दाऊद ने अपनी बड़ी बेटी माहरुख के लिए पुर्तगाली पासपोर्ट का इंतजाम किया था। माहरुख की शादी पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जावेद मिंयादाद के बेटे जुनैद से हुई है। दाऊद अभी कराची से अपना कारोबार चला रहा है। ​​​​

छोटा भाई कासकर पहले से दुबई में

सूत्रों के मुताबिक, दाऊद का छोटा भाई मुस्तकीम अली कासकर पहले से ही दुबई में बसा हुआ है। वह संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन और कतर में डी कंपनी के वैध कारोबार की देखभाल करता है। मुस्तकीम की संयुक्त अरब अमीरात में गारमेंट फैक्ट्री है। कथित तौर पर वह डी फैमिली के उन करीबी रिश्तेदारों की देखरेख करता है, जिन्हें हाल में कराची से दुबई भेजा गया था।

खुफिया सूत्रों ने बताया कि कराची में डिफेंस हाउसिंग एरिया में रहने वाला दाऊद का भाई अनीस इब्राहिम का भी पिछले दो हफ्तों से पता नहीं है। दाऊद का खास और उसका वसूली का काम संभालने वाला छोटा शकील भी इन दिनों कहीं छिपा हुआ है।

अनीस इब्राहिम ने भी बच्चों को शिफ्ट किया

1993 में हुए मुंबई ब्लास्ट के आरोपी अनीस इब्राहिम ने डी कंपनी का कारोबार देखने के लिए पहले ही अपने बच्चों को मिडिल ईस्ट के देशों में शिफ्ट कर दिया था। अभी वह सिंध प्रांत के कोटली इंडस्ट्रियल एरिया में मेहरान पेपर मिल का काम देखता है। यह मिल कराची से 154 किमी दूर है।

पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) की सरपरस्ती में इस पेपर मिल में कथित रूप से जाली भारतीय करंसी की छपाई होती है। इससे पहले अमेरिकी एजेंसी डिपार्टमेंट ऑफ ट्रेजरी ऑफिस ऑफ फॉरेन असेट्स कंट्रोल ने पाकिस्तान सरकार से इस पेपर मिल को बंद कराने के लिए कहा था।

दाऊद की देखरेख में रह रहे भाइयों के बच्चे

दाऊद के एक भाई नुरुल हक की पाकिस्तान में मौत हो चुकी है। उसके सबसे बड़े भाई साबिर अहमद की 1981 में मुंबई में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। साबिर का परिवार बाद में पाकिस्तान चला गया और दाऊद की देखरेख में रह रहा है।

सूत्रों ने बताया कि डॉन का बेटा मोइन कासकर अक्सर लंदन आता-जाता है। उसने ब्रिटेन के जाने-माने कारोबारी की बेटी से शादी की है। वह पत्नी के साथ 2019 तक कराची में दाऊद के क्लिफ्टन बंगले में रह रहा था। मोइन कराची, लाहौर और यूएई में डी-कंपनी के अरबों रुपए के रियल एस्टेट कारोबार को संभालता है।

मसूद अजहर के खिलाफ वारंट, लखवी अरेस्ट

हाल में फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) के दबाव में पाकिस्तान सरकार ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के मुखिया मौलाना मसूद अजहर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। जैश के चीफ पर इस कार्रवाई को देखते हुए सभी का ध्यान दाऊद इब्राहिम पर टिक गया है। लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर जकी-उर-रहमान लखवी की गिरफ्तारी के बाद भी डी-कंपनी परेशानी महसूस कर रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES