ब्रॉडकास्टर को फायदा पहुंचाने की कोशिश:श्रीलंका में होने वाले एशिया कप से हट सकती है टीम इंडिया, घर में द्विपक्षीय सीरीज खेलेगीभारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप टी-20 से नाम वापस ले सकती है। टूर्नामेंट का आयोजन पिछले साल होना था, लेकिन कोरोना की वजह से स्थगित करना पड़ा। अब इसका आयोजन जून में श्रीलंका में हो सकता है। उसी समय टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल भी है।
अगर भारतीय टीम फाइनल में नहीं पहुंचती है तो बीसीसीआई घरेलू सीरीज करने की तैयारी में है, जिससे ब्रॉडकास्टर को फायदा होगा। न्यूजीलैंड या साउथ अफ्रीका या श्रीलंका की टीम उस समय भारत का दौरा कर सकती है। मार्च 2020 में कोरोना की वजह से द. अफ्रीका को बीच में भारत का दौरा छोड़कर वापस लौटना पड़ा था। एशिया कप से भारत के बाहर होने पर उसके ब्रॉडकास्टर्स को भी नुकसान होगा।
एशिया कप में 6 टीमें शामिल होंगी
एशिया कप में कुल 6 टीमें लेंगी। ये हैं- भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश। छठवीं टीम का फैसला क्वॉलिफायर के जरिए होगा।
भारत ने 7 बार खिताब जीता
1984 में पहला एशिया कप संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेला गया था। टूर्नामेंट हर 2 साल में होता है। 2018 का एशिया कप भी यूएई में ही खेला गया था। टीम इंडिया ने अब तक 7, श्रीलंका 5 और पाकिस्तान 2 बार विजेता बना। बांग्लादेश टीम अब तक यह ट्रॉफी नहीं जीत पाई है।