नई शुरुआत:आमजन के सुझाव से तय हाेगा गणतंत्र दिवस समारोह में कौन होगा सम्मानित,

नई शुरुआत:आमजन के सुझाव से तय हाेगा गणतंत्र दिवस समारोह में कौन होगा सम्मानित, 22 जनवरी तक जमा करना होगा प्रमोर्माडीसी ने पुरानी रवायत बदलकर की नई पहल, वास्तविक हकदार को मिलेगा सम्मान
उपायुक्त राजेश जोगपाल ने प्रशासन के कार्य में पारदर्शिता लाने के लिए एक और महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। लीक से हटकर इस बार 26 जनवरी को सम्मानित किए जाने वाले नागरिकों की सूची तैयार करने से पहले आम जनता से सीधे सुझाव मांगे गए हैं। उपायुक्त कार्यालय या कैंप कार्यालय में 22 जनवरी तक सुझाव जमा होंगे। अतिरिक्त उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित कमेटी आए हुए सुझावों पर विचार करके उपायुक्त को अपनी रिपोर्ट देगी और गणतंत्र दिवस पर सम्मानित होने वालों के नाम 25 जनवरी को घोषित कर दिए जाएंगे। इस कमेटी में एसडीएम, संबंधित विभागाध्यक्ष और विशिष्ट नागरिकों को शामिल किया गया है।

इस बार पहले सम्मानित हो चुके लोगों को प्रशस्ति पत्र मिलने वालों की सूची में शामिल नहीं किया जाएगा। जिला में गणतंत्र और स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाले समारोह में प्राय: जिला प्रशासन के अधिकारियों, कर्मचारियों तथा अन्य नागरिकों को उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया जाता है।

समारोह में कोई ना कोई कर्मचारी, अधिकारी या नागरिक ऐसा होता है, जिसको हर बार सम्मानित किया जाता रहा है। जबकि समाज में ऐसे बहुत से लोग होते हैं, जो निस्वार्थ भाव से लगातार सेवा कार्यों में लगे रहते हैं। उनको अपने कार्य के प्रचार का भी लोभ नहीं होता। ऐसे सच्चे समाज सेवियों के बारे में संबंधित क्षेत्र की जनता को बखूबी पता होता है। जो वास्तविक तौर पर सम्मान के असली हकदार हैं, उन्हीं लोगों को प्रशासन की ओर से प्रशस्ति पत्र प्रदान करने के लिए उपायुक्त ने यह नई पहल की है।

उपायुक्त ने बताया कि प्रशस्ति प्रदान करने की अलग-अलग श्रेणियां बनाई गई हैं। इनमें कला, संगीत, लोक संगीत, चित्रकला, मूर्तिकला, फोटोग्राफी, कृषि, बागवानी, मानवाधिकार, अनुसूचित वर्ग के लिए सेवाकार्य, चिकित्सा, साहित्य, काव्य, अध्यापन, खेल, थिएटर, समाजसेवा, उद्योग, व्यापार, सरकारी सेवा इत्यादि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि प्रशस्ति पत्र से सम्मानित करने के कार्य को पारदर्शी बनाने के लिए नई व्यवस्था करने का फैसला लिया गया है। ताकि सम्मान के वास्तविक हकदार लोगों को मंच पर बुलाया जाए। सालों से चली आ रही इस रवायत को बदलने और पारदर्शिता लाने के लिए ही आम लोगों से सुझाव लेने का निर्णय लिया है। जोगपाल ने बताया कि सुझाव देने के लिए एक प्रफोर्मा बनाया गया है। जिसको जिला प्रशासन की वेबसाइट से प्राप्त किया जा सकता है।

गठित कमेटी 25 जनवरी को करेगी नाम की घोषणा

जिला का कोई भी नागरिक उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्ति के लिए इस प्रफोर्मा के माध्यम से अपना सुझाव दे सकता है। उन्होंने बताया कि इससे समारोह में जनता की भागीदारी बढ़ेगी और कार्य में पारदर्शिता भी आऐगी। उपायुक्त कार्यालय या कैंप कार्यालय में 22 जनवरी तक सुझाव प्राप्त किए जाएंगे और गणतंत्र दिवस पर सम्मानित होने वालों के नाम 25 जनवरी को घोषित कर दिए जाएंगे। संबंधित नागरिक आधार कार्ड और जरूरी दस्तावेज सत्यापित करवा कर ही लाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES
    ग्रीन कॉरिडोर 152 के निर्माण के लिए जमीन का कब्जा लेने खातीवास पहुंची प्रशासन की टीम
    January 19, 2021
    डॉक्टर को एमटीपी किट के साथ रंगे हाथ दबोचा:महिला को फर्जी ग्राहक बना भेजा था नर्सिंग होम में
    January 19, 2021