डॉक्टर को एमटीपी किट के साथ रंगे हाथ दबोचा:महिला को फर्जी ग्राहक बना भेजा था नर्सिंग होम में, प्रतिबंधित औजार भी बरामदप्राइवेट नर्सिंग होम पर स्वास्थ्य विभाग की टीम का छापा
स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली कि जुई में संचालित एक प्राइवेट नर्सिंग होम में अवैध रूप से भ्रूण लिंग जांच व एमटीपी कीट बिक्री करने का कार्य किया जाता है। पुख्ता सूचना पर सीएमओ डॉ. सपना गहलावत के निर्देश पर विभाग के अधिकारियों की टीम गठित की। टीम ने एक फर्जी महिला ग्राहक को तैयार किया और उसे एमटीपी किट खरीदने के लिए जुई स्थित उक्त प्राइवेट नर्सिंग होम में भेजा गया। टीम ने फर्जी महिला ग्राहक को 200 रुपये के सात नोट व 100 रुपये के छह नोट देकर नर्सिंग होम में भेजा।
फर्जी ग्राहक महिला ने नर्सिंग होम में पहुंचकर एमटीपी कीट की मांग की तो उसे 800 रुपये देने को कहा गया। महिला को 800 रुपये में एमटीपी कीट दी गई। फर्जी महिला के इशारा करते ही अस्पताल के बाहर मौजूद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर चिकित्सक को रंगे हाथों पकड़ लिया। टीम ने नर्सिंग होम में अन्य एमटीपी किट की जांच भी की।
टीम को अन्य एमटीपी किट तो नहीं मिली लेकिन टीम ने नर्सिंग होम में कुछ प्रतिबंधित औजार बरामद किए हैं जिन्हें उक्त नर्सिंग होम में रखना भी वर्जित है। टीम में शामिल डीसीओ हेमंत ग्रोवर व टीम के अन्य सदस्यों ने लगभग डेढ़ घंटे तक नर्सिंग होम में निरीक्षण किया। जहां अस्पताल में मरीजों के रखे पूरे रिकाॅर्ड की जांच भी गई। इसके बाद चिकित्सक को मौके पर पुलिस के हवाले कर दिया गया।
डीसीओ हेमंत ग्रोवर ने बताया कि सूचना पर नर्सिंग होम में सीएमओ डॉ. सपना गहलावत के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापा मारा तथा चिकित्सक को रंगे हाथों एमटीपी किट के साथ पकड़ा। चिकित्सक ने फर्जी महिला ग्राहक को 800 रुपये में किट देने के बाद दवा लेने के तरीके के बारे में भी बताया। चिकित्सक को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।