टीकाकरण कार्यक्रम:प्रदेश में पहली तीन कैटेगिरी में 67 लाख लोगों को टीके में लग सकते हैं 8 से 9 माहकेंद्र ने जल्दबाजी न करने की हिदायत दी
सिविल सर्जन को टीकाकरण केंद्र बढ़ाने को कहा
प्रदेश में कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम में यदि नियमित रूप से टीके लगाए जाएंगे, तब भी पहली तीन कैटेगिरी में 67 लाख लोगों के टीकाकरण में 8 से 9 माह का वक्त लग सकता है। यह अनुमान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय व एनएचएम किसी प्रकार की जल्दबाजी नहीं चाहता। इसे लेकर राज्यों को हिदायत भी दी है।
प्रदेश मुख्यालय ने सभी सिविल सर्जन को अपने हिसाब से टीकाकरण केंद्र बढ़ाने को कहा है। साथ ही केंद्र की हिदायत से भी अवगत कराया है ताकि कोई चूक या गड़बड़ी न हो। सोमवार को कम संख्या में टीके लग सकते हैं। लेकिन मंगलवार को संख्या ज्यादा रहने की उम्मीद जताई गई है। सोनीपत में रविवार को भी कुछ कर्मचारियों को टीका लगाया गया है।
प्रदेश मुख्यालय की ओर से जिलों से टीके के साइड इफेक्ट को लेकर रिपोर्ट ली गई। इसमें कहीं भी कोई गंभीर मामला सामने नहीं आया। कुछ कर्मचारियों को हल्का बुखार, सिर दर्द, बदन दर्द जैसी शिकायतें जरूर मिली हैं। विभाग का कहना है कि इसे साइड इफेक्ट नहीं माना जाता। हरियाणा में अभी 2 लाख 61 हजार 500 डोज पहुंची हैं। राज्य में सबसे पहले 2.20 लाख हेल्थ केयर वर्कर्स, फिर पुलिस व सफाई कर्मियों समेत करीब 4 लाख फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीके लगेंगे। तीसरी कैटेगिरी में 50 साल से अधिक आयु वाले और गंभीर बीमारियों से पीड़ित करीब 61 लाख लोगों को टीके लगने हैं।