चौतरफा घिरे:कल कार्यकाल खत्म होते ही शुरू होगा ट्रम्प का मुसीबतकाल; आपराधिक केस की तैयारी, बैंक-बिजनेस समूहों ने नाता तोड़ाअमेरिका में बाइडेन और कमला हैरिस की शपथ बुधवार को, ट्रम्प 4 घंटे पहले छोड़ेंगे व्हाइट हाउस।
दर्जनभर केस इंतजार कर रहे, बेटा बोला-ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बने जो ट्रम्प को बैन न करे।
अमेरिका में नए राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस भारतीय समयानुसार 20 जनवरी की रात 10:30 बजे शपथ लेंगे। निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प इसी दिन भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे विदाई लेंगे। इसके साथ ही उनका ‘मुसीबतकाल’ शुरू हो जाएगा। संसद भवन पर हमले के लिए समर्थकों को उकसाने के बाद से ट्रम्प की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।
राजनीतिक: परेशानियां तो शुरू हुई हैं
रिपब्लिकन पार्टी में ताकतवर सहयोगी ट्रम्प का साथ छोड़ चुके हैं। इससे उन पर महाभियाेग की कार्रवाई आसान हो गई है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने उन्हें बैन कर दिया है। वे अब भी राष्ट्रपति हैं, लेकिन शक्तियां खो चुके हैं। इतिहासकार, कानूनी और आर्थिक विशेषज्ञ कहते हैं, ‘परेशानियां तो अभी शुरू हुई हैं। पद छोड़ते ही वे घिर जाएंगे। राष्ट्रपति मामलों के जानकार डगलस ब्रिंकले ने बताया कि शिकागो और न्यूयॉर्क में उनकी इमारतों से उनका नाम हट जाए, तो आश्चर्य नहीं होगा। क्योंिक अब उनका नाम हैट स्पीच की तरह देखा जाएगा।’
कानूनी: खुद को माफ कर सकते हैंं
व्हाइट हाउस छोड़ते ही ट्रम्प को राष्ट्रपति के रूप में मिला कानूनी कवच कारगर नहीं रहेगा। उन पर 21 जनवरी से कोर्ट में अापराधिक मुकदमा चल सकता है। यही नहीं, ट्रम्प को संघीय और राज्य दोनों स्तर पर आपराधिक और दीवानी आरोपों का सामना करना होगा।
वे अभी चल रही जांचों से इतने घबरा गए हैं कि खुद और बच्चों को माफ करने पर विचार कर रहे हैं। वित्तीय धोखाधड़ी और आपराधिक कृत्य के कम से कम एक दर्जन मजबूत मामले उनका इंतजार कर रहे हैं। ट्रम्प के राष्ट्रपति पद पर रहते हुए और 2016 से पहले आयकर चोरी में भी जांच शुरू कर सकती है।
व्यावसायिक : दानदाता पीछे हटे, हो सकता है पूंजी का संकट
कॉरपोरेट अमेरिका ट्रम्प से नाता तोड़ता जा रहा है। आशंका है कि ट्रम्प के बिजनेस एंपायर के सामने पूंजी संकट खड़ा हो जाएगा। ड्यूश बैंक ट्रम्प की कंपनी को लाखों डॉलर लोन देता आया है। बैंक ने पिछले हफ्ते सारे नाते तोड़ लिए। कोका कोला, वालमार्ट, मैरियट होटल शृंखला, जनरल मोटर्स और टेलीकॉम कंपनी एटीएंडटी समेत जेपी मॉर्गन चेज, सिटीग्रुप, माेर्गन स्टैनली, गोल्डमैन सेशे जैसे बैंकों ने कहा है कि वे ट्रम्प के कैंपेन को दान नहीं देंगे।
प्रोफेशनल गोल्फर्स एसोसिएशन (पीजीए) भी कह चुका है कि वह ट्रम्प के साथ गोल्फ बिजनेस नहीं करेगा। एसोसिएशन मई 2022 में न्यू जर्सी के गोल्फ क्लब में चैंपियनशिप नहीं कराएगा। ट्रम्प अपने गोल्फ कोर्स में यह टूर्नामेंट कराने के लिए लंबे समय से लॉबीइंग कर रहे थे। न्यूयॉर्क के मेयर डे ब्लासियो पिछले हफ्ते बोल चुके हैं शहर ट्रम्प ऑर्गेनाइजेशन के साथ दशकों से किया जा रहा बिजनेस बंद रहे हैं। दिलचस्प बात यह भी है कि संसद पर हमले के एक दिन पहले ही 170 बड़े बिजनेस लीडर्स और सीईओ ने ट्रम्प से संबंध तोड़ना शुरू कर दिया था।