किसान आंदोलन पर सुप्रीम सुनवाई: 26 जनवरी की ट्रैक्टर रैली के खिलाफ दिल्ली पुलिस की याचिका
January 19, 2021
गुरनाम चढूनी पर 10 करोड़ लेने, कांग्रेस के साथ मिलकर हरियाणा सरकार गिराने की डील
January 19, 2021

गुजरात में मेट्रो प्रोजेक्ट:मोदी थोड़ी देर में अहमदाबाद मेट्रो फेज-2 और सूरत मेट्रो का भूमिपूजन करेंगे

गुजरात में मेट्रो प्रोजेक्ट:मोदी थोड़ी देर में अहमदाबाद मेट्रो फेज-2 और सूरत मेट्रो का भूमिपूजन करेंगे, एक स्टेशन कोहिनूर की शक्ल में होगाप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद मेट्रो के फेज-2 और सूरत मेट्रो प्रोजेक्ट का भूमि पूजन करेंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए थोड़ी देर में ये प्रोग्राम होगा। अहमदाबाद मेट्रो रेल प्रोजेक्ट फेज-2 की लंबाई 28.25 किमी होगी। इसमें दो कॉरिडोर होंगे। पहला कॉरिडोर मोटेरा स्टेडियम से महात्मा मंदिर तक 22.8 किमी का जबकि, दूसरा GNLU से गिफ्ट सिटी तक 5.4 किमी लंबा होगा। फेज-2 के काम में 5,384 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

सूरत में 2024 में मेट्रो चलने की उम्मीद
सूरत मेट्रो रेल प्रोजेक्ट 40.35 किमी का होगा। इसमें भी दो कॉरिडोर होंगे। पहला- सरथाना से ड्रीम सिटी तक 21.61 कमी का, जबकि दूसरा- भेसन से सारोली तक 18.74 किमी का होगा। इसे बनाने में 12,020 करोड़ रुपए खर्च होंगे। सूरत मेट्रो प्रोजेक्ट का ऐलान 2012 में किया गया था। उम्मीद है कि 2024 में 3 कोच के साथ मेट्रो ट्रैक पर दौड़ने लगेगी।

कोहिनूर के शेप में बनेगा ड्रीम सिटी स्टेशन

सूरत मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए लाइन-1 का ड्रीम सिटी स्टेशन कोहिनूर हीरे के आकार में बनाया जाएगा। यहीं से मेट्रो प्रोजेक्ट का भूमि पूजन किया जा रहा है।
यह स्टेशन लगभग 4500 वर्गफीट एरिया में बनेगा। स्टेशन दो मंजिला होगा। पहली मंजिल पर टिकट काउंटर, वेटिंग स्पेस, चेक इन गेट होंगे। दूसरी मंजिल पर दो प्लेटफॉर्म होंगे।
स्टेशन की क्षमता एक बार में 1500 यात्रियों को संभालने की होगी। थर्ड रेल इलेक्ट्रिसिटी सिस्टम स्टेशन एरिया में इंस्टाल किया जाएगा। इसी से मेट्रो ट्रेन का संचालन होगा। इस सिस्टम में मेट्रो ट्रेन ओवरहेड वायर की बजाय पटरियों के समानांतर बनी लाइन से बिजली लेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES