कोरोना दुनिया में:ब्राजील में ऑक्सफोर्ड और चीन की वैक्सीन को इमरजेंसी अप्रूवल; अमेरिका में मौत का आंकड़ा 4 लाख के पारकोरोना से सबसे प्रभावित देशों में से एक ब्राजील ने दो वैक्सीन को इमरजेंसी यूज की इजाजत दे दी है। यहां की हेल्थ रेग्युलेटरी ने रविवार को एस्ट्राजेनेका-ऑक्सफोर्ड और चीनी कंपनी सिनोवैक की कोरोना वैक्सीन को इमरजेंसी अप्रूवल दे दी। ब्राजील में अब तक कोरोना से 84.88 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं। 74.11 लाख लोग कोरोन से ठीक भी हो चुके हैं और 2.09 लाख लोगों की जानें भी गईं हैं।
वहीं, अमेरिका में कोरोना की वजह से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 4 लाख के पार पहुंच गया है। यहां अब तक 4 लाख 7 हजार 202 लोग महामारी की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं, कुल संक्रमितों का आंकड़ा 2 करोड़ 44 लाख 80 हजार से ज्यादा है। 1 करोड़ 44 लाख 28 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 96 लाख से ज्यादा लोगों का इलाज चल रहा है।
ब्राजील के पास सिनोवैक 60 लाख डोज
अप्रूवल मिलते ही ब्राजील में वैक्सीनेश प्रोग्राम शुरू कर दिया गया। उसके पास फिलहाल सिनोवैक के 60 लाख डोज हैं और जल्द ही उसे एस्ट्राजेनेका-ऑक्सफोर्ड द्वारा बनाई गई वैक्सीन के 20 लाख डोज मिल जाएंगे। फेडेरल यूनिवर्सिटी के एपिडेमियोलॉजिस्ट इथेल मैशियल ने कहा कि ब्राजील के लिए यह अच्छी खबर है, लेकिन 60 लाख डोज पर्याप्त नहीं होगी। हम लोगों में इम्युनिटी डेवलप होने का इंतजार नहीं कर सकते। अब तक यह भी तय नहीं है कि सरकार को वैक्सीन के और डोज कब तक मिलेंगे।
रूसी वैक्सीन को इमरजेंसी अप्रूवल नहीं
इससे पहले शनिवार को हेल्थ रेग्युलेटर अंविशा ने रूसी वैक्सीन स्पुतनिक V को इमरजेंसी अप्रूवल देने से इनकार कर दिया था। ब्राजीली फार्मास्यूटिकल कंपनी यूनिआओ किमिका ने इसकी इजाजत मांगी थी। रेग्युलेटर ने कहा था कि स्पूतनिक-V की तरफ से जरूरी दस्तावेजों को पेश नहीं किया गया। हमें इस बात की जानकारी भी नहीं दी गई कि स्पूतनिक के तीसरे ट्रायल की मंजूरी मिली या नहीं। यूनिआओ किमिका ने जनवरी की शुरुआत में ही स्पूतनिक का प्रोडक्शन शुरू किया था।
दुनिया में करीब साढ़े 9 करोड़ केस
महामारी के दुनिया में अब तक 9 करोड़ 54 लाख 64 हजार 804 केस हो गए हैं। 20 लाख 39 हजार 83 लोगों की मौत हो चुकी है। अच्छी बात ये कि 6 करोड़ 81 लाख 55 हजार 479 लोग ठीक हो चुके हैं।