करनाल के घरौंडा में बर्ड फ्लू की आशंका:बर्ड फ्लू की पहली रिपोर्ट पॉजिटिव, दूसरा सैंपल लिया, सप्लाई पर रोककरनाल के घरौंडा में कैलाश पोल्ट्री फार्म में मुर्गियों के मरने का सिलसिला जारी है। 17 दिनों में 65 हजार से अधिक मुर्गियों मर चुकी हैं। पोल्ट्री फार्म से लिए सैंपल की पहली रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। रिपोर्ट के बाद डीसी ने कोहंड स्थित पोल्ट्री फार्मों से अंडे व चिकन की सप्लाई पर रोक लगा दी है। कैलाश पोल्ट्री फार्म से एक किलोमीटर के दायरे में स्थित सभी फार्मों की निगरानी की जा रही है।
सोमवार को पशुपालन विभाग के डाॅक्टरों की टीम कोहंड के पोल्ट्री फार्मों का निरीक्षण करने पहुंची। डाॅक्टरों की टीम ने तीन फार्मों का जायजा लिया। कैलाश पोल्ट्री फार्म के मालिक विकास सिंगला ने बताया कि उनके फार्म में 80 हजार मुर्गियां रखी हुई थीं। 2 जनवरी से मुर्गियों की अचानक मौत होने लगी। विकास ने कहा कि उसके फार्म के कई शेड खाली हो चुके हैं। 65 हजार से ज्यादा मुर्गियां मर चुकी हैं। प्रशासन को रिपोर्ट का इंतजार है।