किसानों की आशंकाओं का समाधान जरूरी:केंद्र को संजीदगी से किसानों की मांगों पर विचार कर हल निकालना चाहिए : मानकृषि कानूनों के विवाद को निपटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित की गई एक्सपर्ट कमेटी में चयनित भूपिंदर सिंह मान कमेटी की सदस्यता से इस्तीफा दे चुके हैं। पंजाब के किसान नेताओं में शुमार भूपिंदर सिंह मान ने कमेटी छोड़ी तो उनके इस्तीफे को लेकर धमकियों समेत कई कयास लगााए जाने लगें। दैनिक भास्कर ने उनके इस्तीफे व किसान आंदोलन को लेकर विचारों को जाना, तो मान बोले- किसानों की भावनाओं का सम्मान करते हुए इस्तीफा दिया है। पढ़िए उनसे बातचीत के मुख्य अंश-
कमेटी से इस्तीफा क्या कोई दबाव था?
इस्तीफा देने का फैसला क्यों किया?
-मैं किसान, खेत मजदूर और जो किसानी से संबंध रखते हैं उनका सम्मान करता हूं। किसान ही कमेटी के समक्ष बात नहीं रखना चाहते और मैं इनकी आवाज को रिपोर्ट में शामिल नहीं कर सकता। मुझे कमेटी का सदस्य बने रहने का अधिकार नहीं। इसलिए इस्तीफा दिया है।
फैसला लेने में कोई दिक्कत?
किसान आंदोलन को लेकर आपका क्या दृष्टिकोण है?
किसानों की माली हालत में सुधार कैसे संभव?