शीतलहर:14 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली बर्फीली हवा में सिकुड़े लोगउत्तर भारत
January 19, 2021
125 मॉडल संस्कृति स्कूलों को सीबीएसई से मान्यता मिली, 1 अप्रैल से लगेंगी कक्षाएं,
January 19, 2021

आंदोलन:किसानों ने की 5 हजार ट्रैक्टरों से परेड की रिहर्सल, पूरे शहर का चक्कर लगा पहुंचे डीसी आवास

आंदोलन:किसानों ने की 5 हजार ट्रैक्टरों से परेड की रिहर्सल, पूरे शहर का चक्कर लगा पहुंचे डीसी आवास, सौंपा ज्ञापनअन्नदाता सलाम के नारे लगाते हुए शहरवासियों व बच्चों ने फूलों की बारिश कर परेड का किया स्वागत
दिल्ली ट्रैक्टर परेड से पहले जिले की सभी खापों सहित किसान व कर्मचारी संगठनों ने मिलकर रविवार को शहर में ट्रैक्टर परेड की रिहर्सल की। शहर की सड़कों पर एक साथ करीब 5 हजार ट्रैक्टर और 20 हजार किसान पहुंचे। मगर खाप पदाधिकारियों का जत्था ट्रैक्टरों के आगे आगे पैदल चल रहा था जिन्होंने व्यवस्था नहीं बिगड़ने दी। एक लाइन में ही किसानों की ट्रैक्टर परेड देखने के लिए लोग सड़कों किनारे खड़े उनके साथ सेल्फी लेते नजर आए।

वहीं अन्नदाता सलाम के नारे लगाते हुए शहरवासियों व बच्चों ने उन पर फूल भी बरसाते हुए परेड का स्वागत किया। वहीं कुछ दुकानदारों ने तो सर्दी में ट्रैक्टर परेड करने पहुंचे किसानों को चाय व नाश्ता वितरित किया। करीब दो घंटे में शहर का चक्कर लगाकर खाप प्रतिनिधि उपायुक्त निवास पर पहुंचा जहां तीनों कृषि कानून रद्द करवाने की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। वहीं उपायुक्त निवास के बाहर खाप प्रतिनिधियों ने ऐलान किया कि ट्रैक्टर परेड रिहर्सल में तो मात्र 5 हजार ट्रैक्टर आए हैं लेकिन 25 को दिल्ली 15 हजार ट्रैक्टर किसानों से भरकर रवाना होंगे।

हुडा सेक्टर से खाप प्रतिनिधि चले पैदल, पूरे शहरमें परेड करने पर लगा दो घंटे का समय

खाप प्रतिनिधियों ने एक सप्ताह पहले ही बैठक करके ट्रैक्टर रिहर्सल के लिए किसानों को एकत्रित होने के लिए हुडा सेक्टर की खाली जमीन निर्धारित की हुई थी। ऐसे में रविवार सुबह साढ़े 11 बजे तक हुडा सेक्टर में करीब 4 हजार ट्रैक्टर पहुंच गए थे। करीब 12 बजे हुडा सेक्टर से खाप प्रतिनिधि पैदल चलते रहे और उनके पीछे पीछे ट्रैक्टर परेड शुरू हो गई। पूरे शहर में परेड करने में 2 घंटे का समय लग गया और इसके बाद सभी उपायुक्त को ज्ञापन देने पहुंचे। इसके बाद भी ग्रामीण क्षेत्रों से करीब एक हजार ट्रैक्टर और पहुंचे।

शहरवासियों ने पुल के ऊपर खड़े होकर ट्रैक्टर परेड पर बरसाए फूल

हुडा सेक्टर से ट्रैक्टर परेड करते हुए शहर के अंदर घुसने के लिए लोहारू चौक की तरफ आए। यहीं लोहारू चौक पर बने पुल पर शहरवासी व उनके बच्चे खड़े हुए थे। जिन्होंने किसानों की ट्रैक्टर परेड पर फूलों की वर्षा करते हुए जय किसान के नारे लगाए। वहीं बस स्टैंड के नजदीक एक चाय वाले ने भी अन्नदाताओं का हौसला बढ़ाया। वहीं किसान आंदोलन को समर्थन देते हुए डिस्पोजल कपों में चाय डालकर सड़क किनारे खड़ा हो गया। ट्रैक्टर परेड में सर्दी के अंदर आए किसानों को चाय पिलाता रहा।

महेंद्रगढ़ रोड स्थित हुडा सेक्टर से दोपहर 12 बजे शुरू हुई परेड

दोपहर 12 बजे महेंद्रगढ़ रोड स्थित हुडा सेक्टर से किसानों की ट्रैक्टर परेड शुरू हुई थी। जो वहां से लोहारू चौक पहुंची। यहां से मेजबान चौक और वहां से सीधा रोहतक चौक पर पहुंची। यहां से सीधे शहर के बीचों बीच अंबेडकर चौक से लाला लाजपत राय चौक होते हुए पुराना झज्जर रोड से कॉलेज रोड पर पहुंची। इसके बाद महेंद्रगढ़ चुंगी से वापस शहर के अंदर प्रवेश करते हुए कबाड़ी मार्केट से झाडू सिंह चौक पहुंची। जहां से दोबारा रोहतक चौक से होते हुए डीसी आवास तक पहुंची।

खाप व संगठनों के ये लोग थे शामिल

फौगाट खाप के सचिव सुरेश फौगाट, सांगवान खाप 40 के सचिव नरसिंह डीपीई, खाप 25 श्योराण सर्वजातीय के प्रधान बिजेंद्र सिंह, इमलोटा सतगामा के प्रधान ओमप्रकाश कलकल, हेवली खाप से प्रभुराम गोदारा, चिड़िया खाप 25 से ईश्वर सिंह, पंवार खाप के सचिव प्रहलाद सिंह, राजू मान, भाकियू लोकशक्ति से जगबीर चाहार, सांगवान खाप कन्नी प्रधान सूरजभान सांगवान, रणबीर फौजी, अधिवक्ता गिरेन्द्र फौगाट, देवेंद्र लीला फौगाट, रावलधी सरपंच प्रतिनिधि राजेश पोले, विनय सीटू, अजीत आदि मौजूद थे।

डीजे पर किसान और देशभक्ति के बजे गाने

ट्रैक्टरों के साथ ही किसान गाड़ियों में डीजे रखवा कर भी पहुंचे। डीजे पर किसान व देशभक्ति गाने बजाए गए। जिन्हें सुनकर हर किसी के अंदर क्रांतिकारी का सैलाब दौड़ रहा था। किसान अपने ट्रैक्टरों और गाड़ियों पर खड़े होकर तिरंगा लहराते हुए जय जवान, जय किसान के नारे लगा रहे थे।

महिलाएं भी ट्रैक्टर चलाकर पहुंचीं शहर

किसानों का साथ देने के लिए महिलाएं भी पीछे नहीं रही। अन्नदाता जिंदाबाद के नारे लगाते हुए कई गांव से खुद महिलाएं ही ट्रैक्टर चलाकर शहर पहुंची और ट्रैक्टर परेड में हिस्सा लिया। वहीं महिलाओं ने तो अन्नदाताओं के समर्थन में सरकार के खिलाफ काफी जोरदार नारेबाजी भी की।

25 को हजारों ट्रैक्टरों सहित करेंगे दिल्ली कूच: खाप

फौगाट खाप प्रधान बलवंत सिंह फौगाट ने कहा कि दिल्ली ट्रैक्टर परेड को लेकर रविवार को शहर में रिहर्सल की गई थी। जो पूरी व्यवस्था और शांति पूर्वक तरीके से की गई थी। 25 जनवरी को जिले के सभी किसान अपने ट्रैक्टर लेकर दिल्ली के लिए कूच करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES