सूखा राहत एवं बाढ़ नियंत्रण बोर्ड की बैठक:बाढ़ व सूखे से बचाने को प्रदेश में 245 करोड़ रु. की 218 नई योजनाओं को सीएम की मंजूरीसूखा राहत एवं बाढ़ नियंत्रण बोर्ड की बैठक में सभी डीसी को दिए बचाव के उपाय करने के निर्देश
हरियाणा राज्य सूखा राहत एवं बाढ़ नियंत्रण बोर्ड की 52वीं बैठक में 245 करोड़ रुपए की 218 नई योजनाओं और जनस्वास्थ्य विभाग की 49.27 करोड़ रुपए की 6 योजनाओं को मंजूरी दी गई। सीएम मनोहर लाल ने जिला उपायुक्तों और अन्य विभागों के एसई को कम अवधि की योजनाओं को 30 जून तक पूरा करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने जनस्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि उपायुक्तों और जिला नगर आयुक्तों के साथ तालमेल रखें और संभावित जलभराव क्षेत्रों में पानी निकासी के लिए प्लानिंग तैयार करें। सिंचाई विभाग के एसीएस देवेंद्र सिंह ने कहा कि पिछले साल यमुना नदी में कोई बाढ़ की स्थिति नहीं थी, हालांकि हिसार, सोनीपत, अंबाला, झज्जर, जींद, जैसे कुछ जिलों में बारिश के कारण जलभराव की समस्या हुई थी।
सूक्ष्म सिंचाई के लिए पोर्टल लाॅन्च
मुख्यमंत्री ने सूक्ष्म सिंचाई पहल के तहत हर खेत में पानी पहुंचाने के उद्देश्य से वेब पोर्टल लाॅन्च किया। इसके माध्यम से किसान डब्ल्यूयूए सूक्ष्म सिंचाई (एमआई) प्रणाली के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इस प्रोजेक्ट में प्रणाली पर 95 प्रतिशत सब्सिडी की दर से सामुदायिक आधारित सोलर, ग्रिड पॉवर इंटिग्रटिड माइक्रो इरिगेशन की स्थापना के लिए वॉटरकोर्स को शामिल किया गया है।