सुब्रमण्यम स्वामी के आरोपों पर अडानी ग्रुप का खंडन:तीन दशक में कोई भी लोन NPA नहीं हुआ, कहा- सभी आंकड़े गलत और काल्पनिकभाजपा सांसद से सोशल मीडिया पोस्ट में लगाए गंभीर आरोप
अडानी ग्रुप ने कहा- कुल कर्ज एबिटा अनुपात का 4% से कम
अडानी ग्रुप ने सत्ताधारी पार्टी भाजपा के सांसद सुब्रमण्यम स्वामी के आरोपों का खंडन किया है। अडानी ग्रुप ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि बीते तीन दशक में ग्रुप का कोई भी लोन नॉन-परफॉर्मिंग असेट्स (NPA) नहीं हुआ है। यह हमारा एक निष्कलंक रिकॉर्ड है।
सोशल मीडिया पर जारी किया बयान
सोशल मीडिया पर जारी आधिकारिक बयान में अडानी ग्रुप का कहना है कि हमने सावधानीपूर्वक कॉरपोरेट गवर्नेंस और कैपिटल मैनेजमेंट की प्रक्रिया अपनाते हुए नामचीन इंफ्रास्ट्रक्चर असेट्स का निर्माण किया है। इससे हमारी क्रेडिट क्वालिटी लगातार बढ़ी है। अडानी ग्रुप ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि स्वामी की ओर से बताए गए आंकड़े गलत और काल्पनिक हैं।
कंपनी का कुल कर्ज एबिटा अनुपात का 4% से कम
अडानी ग्रुप का कहना है कि हम नेशन-बिल्डिंग के मूल दर्शन पर काम कर रहे हैं। कंपनी का कुल कर्ज एबिटा अनुपात का 4% से कम है जो उच्च क्रेडिट रेटिंग क्वालिटी को प्रदर्शित करता है। लगभग हमारे सभी कारोबार को अंतरराष्ट्रीय और घरेलू रेटिंग एजेंसियों से उच्च क्रेडिट रेटिंग मिली है।
सुब्रमण्यम स्वामी का आरोप
भाजपा के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने 15 जनवरी को सोशल मीडिया पोस्ट में अडानी ग्रुप पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। स्वामी ने कहा था,” कलाबाज अडानी पर अब बैंकों का 4.5 लाख करोड़ रुपए का NPA है। मुझे सही कीजिए यदि मैं गलत हूं। 2016 से अब तक उनकी वेल्थ हर दो साल में दोगुनी हो रही है। वह बैंकों को पुनर्भुगतान क्यों नहीं करते हैं? हो सकता है कि छह हवाई अड्डों को खरीदने के बाद वह जल्द ही उन सभी बैंकों को खरीद ले जिनसे उसने पैसे लिए हैं।”