बिल गेट्स बने अमेरिका के सबसे बड़े किसान:18 राज्यों में 2.42 लाख एकड़ खेत खरीदे, 1251 करोड़ रु चुकाए; कुल 2.69 लाख एकड़ के मालिकमाइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक और दुनिया के चौथे सबसे अमीर शख्स बिल गेट्स अमेरिका के ‘सबसे बड़े किसान’ भी बन गए हैं। उन्होंने अमेरिका के 18 राज्यों में कुल 2 लाख 42 हजार एकड़ खेती की जमीन खरीदी है।
‘डेली मेल’ अखबार की लैंड रिपोर्ट-2020 से यह जानकारी सामने आई है। इसके मुताबिक गेट्स ने सिर्फ खेती योग्य जमीन में ही निवेश नहीं किया, बल्कि दूसरी तरह की जमीनें भी खरीदीं। इनमें हॉर्स हैवेन हिल्स क्षेत्र में खरीदी गई 14,500 एकड़ जमीन भी शामिल है। इसके लिए उन्होंने 1,251 करोड़ रुपए चुकाए हैं। इस तरह सभी मिलाकर वे अब तक कुल 2,68,984 एकड़ जमीन खरीद चुके हैं।
हालांकि अब तक यह पूरी तरह स्पष्ट नहीं हुआ है कि 65 साल के बिल गेट्स ने इतनी कृषि भूमि क्यों खरीदी है। लेकिन यह जरूर पता चला है कि जमीनें सीधे और पर्सनल ‘इन्वेस्टमेंट एंटिटी कास्केड’ फर्म के जरिए खरीदी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिल गेट्स ने 2018 में जब ये जमीनें खरीदीं तो वे उस साल अमेरिका में सबसे ऊंचे दाम में खरीदी गई जमीन थीं।
बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन ने 2008 में एक अहम ऐलान किया था। तब उन्होंने कहा था कि वे अफ्रीका और दुनिया के अन्य विकासशील क्षेत्रों के छोटे किसानों को मदद के लिए 2,238 करोड़ रुपए की सहायता दे रहे हैं, ताकि छोटे किसान भूख और गरीबी से बाहर आ सकें।