कान की थी कड़ी सुरक्षा तो चोर असफल:गन हाउस के तोड़ डाले 9 ताले,
January 17, 2021
कोरोना दुनिया में:ब्राजील में लगातार 5वें दिन 1000 से ज्यादा लोगों की मौत,
January 17, 2021

नाराजगी:घाटा दिखाने वाली 17 रूटों पर बसों की सेवाएं रोकीदिनभर चली रोडवेज

नाराजगी:घाटा दिखाने वाली 17 रूटों पर बसों की सेवाएं रोकीदिनभर चली रोडवेज विभाग के खिलाफ नारेबाजी, चेतावनी देकर लौट गए छात्र
रात को बस घर लेकर जाने वाले चालक-परिचालकों के लिए दिक्क्तें बढ़ने वाली हैं, क्योंकि रोडवेज जीएम ने नाइट स्टे वाली 17 बसों को बंद करवा दिया है। इन बसों से निरंतर डिपो को घाटा हो रहा था। डिपो की आमदनी बढ़ाने के चक्कर में बसों की सेवाएं रोक दी गई हैं, जिससे दर्जनों गांवों के यात्रियों व विद्यार्थियों की दिक्कतें बढ़ना लाजमी था।

बसें बंद होने से भड़के गांव अलिकां, बप्पां, नागोकी, गुसाईआना, खैरेकां, कुरूंगावाली, सुखचैन, कालांवाली के विद्यार्थियों ने शनिवार को रोडवेज डिपो में खूब हंगामा किया। विद्यार्थियों ने डीआई कार्यालय का घेराव कर लिया और रोडवेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके अलावा देर रात्रि को भी गांव गुसाईआना, सुखचैन व कुरूंगावाली के यात्रियों ने हंगामा किया। उन्होंने बस चलाने की मांग की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होने से बस स्टैंड परिसर में नारेबाजी कर रोष जताया। पुलिस ने मौके पर पहुंच यात्रियों को आश्वासन देकर शांत किया।

गांव अलिकां से सिरसा के बीच संचालित रोडवेज बस बंद होने से भड़के विद्यार्थी शनिवार दोपहर जीएम से बस चलाने की गुहार लगाने पहुंचे। लेकिन कार्यालय में जीएम व टीआई नहीं मिला। जिसके बाद विद्यार्थियों को डीआई ब्रांच में भेज दिया गया। मगर कर्मशाला में उनको प्रवेश करने से रोका, तो वह भड़क गए। छात्र गुरप्रीत सिंह, विपिन कुमार, अर्जुन, गुरपाल सिंह, दीपक व छात्रा महक, साक्षी, रमनदीप, गगन, शारदा व ज्योती ने कहा कि उनके गांव की बस को बंद कर दिया गया है। जिससे उनका शिक्षण संस्थानों में आवागमन बाधित है। छात्रों ने कहा कि जीएम कार्यालय के अधिकारी डीआई ब्रांच की ओर से बस बंद किया जाना बताते हैं, तो डीआई ब्रांच में अधिकारी जीएम से मिलने की बात दोहराते हैं। जिससे वह बेहद परेशान हैं।

जानिए, इन रूटों पर नाइट स्टे की बस सेवाएं रोकी

सिरसा से चक्का, अलिकां, मत्तड़, चक्कां, बुढ़ीमेड़ी, कालांवाली, बरूवाली, नोहर, रोड़ी, संगरिया, पीरखेड़ा, गुसाईआना, खेड़ी की बस सेवाएं रोकी गई हैं। जिससे दर्जनों गांवों के यात्रियों को परेशानी होने लगी है। विद्यार्थी रोष जताने लगे हैं। ऐसे में रोडवेज टीआई पर फोन नहीं उठाने का भी आरोप विद्यार्थियों ने लगाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES