किसान आंदोलन:प्रदेश सरकार किसानों पर दर्ज झूठे मुकदमे वापस ले: हुड्‌डाघरौंडा में टोल पर
January 17, 2021
सुविधाएं बढ़ीं:कैंसर रोगियों के लिए 8 माह बाद कल से शुरू होगी ओपीडीकोरोना के रोगी कम
January 17, 2021

दुष्यंत की हुड्‌डा को चुनौती:बोले- दम है तो बजट सत्र में लाएं अविश्वास प्रस्ताव,

दुष्यंत की हुड्‌डा को चुनौती:बोले- दम है तो बजट सत्र में लाएं अविश्वास प्रस्ताव, कृषि बिलों पर जल्द समाधान की उम्मीद जताईनए कृषि बिलों व किसानों के विषय पर गठबंधन में सहयोगी जजपा नेता एवं डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने जल्द समाधान की उम्मीद जताई है। चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत में दुष्यंत ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी निशाना साधा। दुष्यंत ने कहा कि वे बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार की चिंता न करें। राज्य सरकार, केंद्र के बजट सेशन के बाद प्रदेश का बजट सत्र रखेगी।

दुष्यंत ने हुड्डा को चुनौती दी कि अगर वे खुद को इतना ही दमदार मानते हैं तो बजट सत्र में अविश्वास प्रस्ताव लाने की मांग करें। वहीं, डिप्टी सीएम ने इनेलो नेता अभय चौटाला से संबंधित एक सवाल पर कहा कि वे केवल सीरियस पॉलिटिशियन पर ही टिप्पणी करते हैं, ना कि नॉन-सीरियस पॉलिटिशियन पर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES