सुविधाएं बढ़ीं:कैंसर रोगियों के लिए 8 माह बाद कल से शुरू होगी ओपीडीकोरोना के रोगी कम
January 17, 2021
ग्लैंडर्स बीमारी का प्रकोप:अम्बाला में ग्लैंडर्स से दाे घाेड़ाें की माैत, सैंपलिंग की तैयारी
January 17, 2021

कोहरे की चपेट में हरियाणा:अम्बाला देश के सबसे ज्यादा धुंध वाले शहरों में,

कोहरे की चपेट में हरियाणा:अम्बाला देश के सबसे ज्यादा धुंध वाले शहरों में, करनाल में दिन का पारा भी सामान्य से 90 नीचे4.2 डिग्री पारे के साथ हिसार सबसे ठंडा
पूरा हरियाणा शनिवार को घने काेहरे की चपेट में रहा। अम्बाला, लुधियाना, पटियाला, गंगटोक व दार्जिलिंग देश में सबसे ज्यादा धुंध वाले 5 शहरों में रहे। यहां दृश्यता 50 मीटर तक रह गई। हिसार में रात का पारा राज्य में सबसे कम 4.2 डिग्री रहा। शीतलहर से करनाल में दिन का पारा 10.4 डिग्री पर आ गया, जो सामान्य से 9 डिग्री कम है। काेहरे से दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 130 उड़ानाें में देरी हुई। मौसम विभाग के अनुसार, 17-18 को भी घनी धुंध छाएगी। 21 जनवरी तक शीतलहर चलेगी और सुबह धुंध रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES