नाराजगी:घाटा दिखाने वाली 17 रूटों पर बसों की सेवाएं रोकीदिनभर चली रोडवेज
January 17, 2021
पड़ोसी देशों में भी वैक्सीनेशन की तैयारी:पाकिस्तान ने कोवीशील्ड को इमरजेंसी यूज की मंजूरी दी
January 17, 2021

कोरोना दुनिया में:ब्राजील में लगातार 5वें दिन 1000 से ज्यादा लोगों की मौत,

कोरोना दुनिया में:ब्राजील में लगातार 5वें दिन 1000 से ज्यादा लोगों की मौत, पर रूसी वैक्सीन स्पुतनिक-V को अप्रूवल नहींकई देशों में कोरोनावायरस वैक्सीनेशन शुरू हो चुका है, पर मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे। ब्राजील में शनिवार (16 जनवरी) लगातार पांचवां दिन रहा, जब महामारी के चलते मौतों की संख्या एक हजार से ज्यादा रही। अमेरिका और भारत के बाद ब्राजील में ही कोरोना के चलते सबसे खराब हालात हैं।

इस बीच, ब्राजीलियन हेल्थ रेग्युलेटर (Anvisa) ने रूसी वैक्सीन स्पुतनिक-V को इमरजेंसी अप्रूवल देने से मना कर दिया है। ब्राजीली फार्मास्यूटिकल कंपनी यूनिआओ किमिका ने इसकी इजाजत मांगी थी। रेग्युलेटर ने कहा कि स्पुतनिक-V की तरफ से जरूरी दस्तावेजों को पेश नहीं किया गया। हमें इस बात की जानकारी भी नहीं दी गई कि स्पुतनिक के तीसरे ट्रायल की मंजूरी मिली या नहीं। यूनिआओ किमिका ने जनवरी की शुरुआत में ही स्पुतनिक का प्रोडक्शन शुरू किया था।

दुनिया में करीब साढ़े 9 करोड़ केस
महामारी के दुनिया में अब तक 9 करोड़ 49 लाख 51 हजार 943 केस हो गए हैं। 20 लाख 30 हजार 924 लोगों की मौत हो चुकी है। अच्छी बात ये कि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES